दिन दहाड़े सूने मकान का ताला तोड़ नकदी व लाखों के जेवर चुराए
सीसीटीवी में कैद हुए चोर
करीब बीस लाख रुपए कीमत के सोने के जेवर चोरी।
कोटा । रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र में दिन दहाड़े एक सूने मकान का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी सहित करीब बीस लाख रुपए कीमत के सोने के जेवर चुराने का मामला सामने आया है। चोरों के घर में घुसने से लेकर चोरी करने तक की पूरी घटना एक सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना के समय पीड़ित परिवार का कोई भी सदस्य घर में मौजूद नहीं था। परिवार के अधिकांश सदस्य देहरादून गए हुए थे, और उनकी बेटी जॉब पर गई हुई थी। रेलवे में लोको पायलट सत्येंद्र जायसवाल ने रेलवे कॉलोनी पुलिस थाने में रिपोर्ट दी जिसमें बताया कि वह अपने परिवार के साथ रंगपुर रोड भदाना स्थित रिद्धि सिद्धि कॉलोनी में रहते है । पत्नी संगीता व बेटे मृत्युंजय के साथ देहरादून गए थे। बेटी कृतिका घर पर ही थी, वह बुधवार सुबह आॅफिस के लिए निकल गई थी। जब रात 8.30 बजे वापस लौटी तो देखा कि घर में सामान पूरा बिखरा पड़ा था। उनकी पुत्री ने मामले की जानकारी पड़ोसियों व पुलिस को दी । उन्होेंने अपनी बेटी और भांजी की शादी के लिए सोने के जेवरात बनवाए थे। जिनकी कीमत करीब बीस लाख रुपए है जिसमें दो सोने के हार सेट, दो सोने की चेन, चार डायमंड व पांच सोने की अंगूठी, कान की झुमकियां, मंगलसूत्र, सोने का गुलुबंद व सोने की चूड़ियां कुल मिलाकर 30 तोला सोना है। इसके अलावा घर में रखे 15 हजार रुपए नकद भी चोरी हो गए। चोरों ने घर में रखी चांदी के हाथ नहीं लगाया।
इनका कहना है
मामले में पीड़ित की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया है घटनास्थल का मौका मुआयना व सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे है।अनुमान है कि लाखों रुपए का सामान चोरी हुआ है। यह घटना बुधवार दोपहर की है, जिसका पता देर रात 8.30 बजे उनकी पुत्री के घर आने पर पता चला था। आरोपियों को तलाश किया जा रहा है। चोरों ने पीछे से आकर खिड़की की ग्रिल तोड़ी और मकान में प्रवेश किया ।
-राम सिंह , सब इंस्पेक्टर रेलवे कॉलोनी थाना
Comment List