नागपुर के अपहरणकर्ता दंपति को कोटा पुलिस ने पकड़ा
किया बालक का अपहरण , पुलिस के पीछा करने पर बालक को छोड़ ट्रेन में बैठकर हुए थे फरार
पुलिस अधीक्षक कोटा शहर केसर सिंह शेखावत के पास नागपुर पुलिस ने सूचना दी थी जिसमें बताया कि नागपुर से एक दंपति एक नाबालिग बालक का अपहरण कर भागे हैं। दंपति का पीछा कर पुलिस ने बालक को छुड़ा लिया है लेकिन दोनों भोपाल - जोधपुर ट्रेन से कोटा के लिए आ रहे हैं
कोटा। कोटा पुलिस ने शुक्रवार देर रात कार्रवाई करते हुए नाबालिक बालक के अपहरण के मामले में नागपुर से फरार हुए दंपति को रेलवे स्टेशन पर दबोच लिया। आरोपी दंपति से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस ने नागपुर पुलिस को सूचना दे दी है। नागपुर पुलिस के कोटा पहुंचने के बाद उनके हवाले कर दिया जाएगा ।
भीमगंजमंडी थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार देर रात 12:30 बजे पुलिस अधीक्षक कोटा शहर केसर सिंह शेखावत के पास नागपुर पुलिस ने सूचना दी थी जिसमें बताया कि नागपुर से एक दंपति योगेंद्र प्रजापत और उसकी पत्नी एक नाबालिग बालक का पुलिस थाना कलवाना नागपुर सिटी से अपहरण कर भागे हैं। दंपति का पीछा कर पुलिस ने बालक को छुड़ा लिया है लेकिन दोनों भोपाल - जोधपुर ट्रेन से कोटा के लिए आ रहे हैं जिस पर भीमगंजमंडी पुलिस ,कोतवाली पुलिस थानाधिकारी, एडिशनल एसपी प्रवीण जैन तथा डिप्टी एसपी शंकर लाल मीणा ने रेलवे स्टेशन पर पुलिस बल के साथ दबिश दी और भोपाल से आने वाली जोधपुर - भोपाल ट्रेन के कोटा स्टेशन पर रुकने के बाद उसकी तलाशी ली तो दोनों दंपति एक कोच में बैठे हुए मिले। दोनों को पुलिस ने 2:30 बजे डिटेन किया और पुलिस थाना भीमगंजमंडी लेकर आ गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों के बारे में संबंधित पुलिस को जानकारी दे दी है।
Comment List