आमजन के आवास का सपना होगा पूरा, जेडीए लॉन्च करेगा छह आवासीय योजनाएं

मंथन सभागार में जेडीए सचिव निशांत जैन अध्यक्षता की समीक्षा बैठक का आयोजन

आमजन के आवास का सपना होगा पूरा, जेडीए लॉन्च करेगा छह आवासीय योजनाएं

आमजन के आवास का सपना पूरा करने के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण शहर के विभिन्न इलाकों में जल्द ही आधा दर्जन आवासीय फार्म हाउस योजनाएं लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है

जयपुर। आमजन के आवास का सपना पूरा करने के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण शहर के विभिन्न इलाकों में जल्द ही आधा दर्जन आवासीय फार्म हाउस योजनाएं लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इसके साथ ही जेडीए राजस्व बढ़ाने के लिए बकायादारों पर भी शिकंजा कसने के लिए नोटिस जारी करेगा। जेडीए के मंथन सभागार में गुरुवार को आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए जेडीए सचिव निशांत जैन ने बताया कि जोन 11 में रामपुरा, चतरपुरा लाल्या का बास में योजना सृजन करने के लिए पीटी सर्वे का कार्य पूर्ण कर लिया गया है एवं प्लानिंग के लिए आयोजना शाखा द्वारा कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही जोन 14 में काठवाल, मुकारपुरा में सीमांकन का कार्य करवाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि जोन 10 गोविंदपुरा रोपाडा, जोन 12 में नई का बास में योजना एवं जयरामपुरा फार्म हाउस योजना के साथ ही जोन 11 में चिरोता वेयर हाउस योजना शीघ्र योजना लॉन्च की जाएगी। जेडीए सचिव जैन बताया कि जोन में मुख्य सडकों पर विभिन्न प्रकार एग्रो वेयर हाउस, वेयर हाउस, फार्म हाउस, व्यावसायिक, आवासीय एवं अन्य योजनाएं लांच करने के लिए भी प्लानिंग की जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने समस्त जोन उपायुक्तों को अपने-अपने जोनों में नवीन योजनाएं सृजित करने के लिए भूमि चिन्ह्किरण करने के निर्देश दिए।

बैठक में उन्होंने जेडीए के राजस्व में बढ़ोतरी करने के लिए बकायादारों को नोटिस जारी कर वसूली करने, विभिन्न न्यायालयों में लंबित प्रकरणों के निस्तारण के लिए प्रभावी मॉनिटरिंग व समय पर जेडीए के जबाव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त विधानसभा प्रश्नों के उत्तर 20 दिसम्बर तक त्वरित भिजवाने के निर्देश दिए। सचिव ने भूमि के बदले भूमि के लंबित 91 प्रकरणों की पेंडेंसी एलआर एक्ट के अंतर्गत शून्य करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने नागरिक सेवा केन्द्र के माध्यम से जेडीए के ऑनलाईन पोर्टल पर नागरिकों को प्रदान की जाने वाली सेवाओं यथा लीज होल्ड, नाम हस्तान्तरण, लीज मुक्ति प्रमाण पत्र तथा उप विभाजन/पुनर्गठन के प्रकरणों का निस्तारण समय सीमा में करने के निर्देश दिए।

Post Comment

Comment List

Latest News

फिल्म देवरा पार्ट 1 ने तोड़ा रिकॉर्ड, नेटफ्लिक्स पर वर्ष की दूसरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली दक्षिण भारतीय फिल्म फिल्म देवरा पार्ट 1 ने तोड़ा रिकॉर्ड, नेटफ्लिक्स पर वर्ष की दूसरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली दक्षिण भारतीय फिल्म
एनटीआर आर्ट्स और युवासुधा आर्ट्स द्वारा देवरा पार्ट 1 में मैन ऑफ मास एनटीआर जूनियर, जान्हवी कपूर और सैफ अली...
25 हजार का ईनामी आरोपी गिरफ्तार, 2 युवकों का अपहरण और एक की कर दी थी हत्या
पत्नी और ससुराल वालों की प्रताड़ना से त्रस्त इंजीनियर ने दी जान, वीडियो में कहा- आरोपी बरी हो जाएं तो गटर में वहा देना मेरी अस्थियां
ट्रैफिक ब्लॉक कार्य स्थगित, रेल यातायात सुचारू
राइजिंग राजस्थान समाप्त, डीएलबी का तैयार नहीं हो सका लैंड बैंक
सोनिया गांधी और जार्ज सोरेस के संबंधो को लेकर राज्यसभा में भारी हंगामा, सभापति ने दिन भर के लिए स्थगित की कार्यवाही
राजस्थान में जेजेएम को मिला एक्सटेंशन, 47 हजार करोड़ के अटके कामों को मिलेगी गति