मदन दिलावर ने घायल पशुओं के लिए एंबुलेंस सेवा शुरू करने का लिया निर्णय
पशुओं की रक्षा में मदद मिलेगी
सामाजिक न्याय एवं सहकारिता मंत्री अविनाश गहलोत,शासन सचिव शिक्षा कृष्ण कुणाल तथा रेजोनेंस कोङ्क्षचग,कोटा के निदेशक आर के वर्मा भी उपस्थित रहे।
जयपुर। राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने घायल पशुओं को अकाल मृत्यु का शिकार होने से बचने के लिए अपने विधानसभा क्षेत्र रामगंजमंडी, कोटा में पशु एंबुलेंस की सेवा प्रारंभ करने का निर्णय किया है। ताकि घायल पशुओं को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। इसके लिए रामगंजमंडी में कार्यरत सतगुरु राणा रामपुरी गौ सेवा समिति,खीमच द्वारा पशु एंबुलेंस का संचालन किया जाएगा। एंबुलेंस खरीदने के लिए श्री गुरु गणेश मिश्री सेवा समिति, चेन्नई द्वारा 14 लाख 60 हजार 300 रुपए राशि का चेक समिति के सचिव सुनील खेतपालिया ने यहां जयपुर स्थित दिलावर को उनके सरकारी आवास पर एक समारोह में सौंपा।
इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं सहकारिता मंत्री अविनाश गहलोत,शासन सचिव शिक्षा कृष्ण कुणाल तथा रेजोनेंस कोङ्क्षचग,कोटा के निदेशक आर के वर्मा भी उपस्थित रहे। दिलावर ने समिति के सचिव खेतपालिया का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस मदद से हजारों निरीह पशुओं की रक्षा में मदद मिलेगी। में उन मूक पशुओं की तरफ से आपका हार्दिक आभार प्रकट करता हूं।
Comment List