लूट के मामले में फरार दो इनामी बदमाश बापर्दा गिरफ्तार
आरोपियों से पूछताछ जारी
20 - 22 साल के दो लड़के अचानक घर में घुसे और गर्दन पर चाकू लगाकर मुंह बंद कर दिया।
कोटा। चाकू की नोंक पर लूटने के मामले में फरार चल रहे दो इनामी बदमाशों को कुन्हाड़ी पुलिस ने मंगलवार को बापर्दा गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस अधीक्षक कोटा शहर शरद चौधरी ने बताया कि 25 अक्टूबर 2023 को फरियादी सुमन चन्द को घर में अकेली पाकर दो अज्ञात बदमाश ने चाकू की नोंक पर जेवरात व नगदी लूट कर ले गये थे। मामले में फरियादिया ने रिपोर्ट दी थी कि वह गोरखपुर जिले की रहने वाली है कोटा में रह कर एलन कोचिंग से बेटा प्रखर नीट की तैयारी कर रहा है। वह बेटे के साथ मई 2023 से कुन्हाडी में रह रही है। 25 अक्टूबर को जब घर पर अकेली थी तब दिन में करीब 3.40 बजे दरवाजे की बेल बजने पर गेट खोला तो 20 - 22 साल के दो लड़के अचानक घर में घुसे और गर्दन पर चाकू लगाकर मुंह बंद कर दिया। बचने का प्रयास किया तो चाकू गर्दन पर लगाकर बोले जो भी पैसा जेवर है वह निकाल दे उनमें से एक लड़का रूम की तलाशी लेने लगा व कमरे में एक डिब्बे में रखी दो सोने की अंगूठी एक सोने की चेन व एक जोड़ी कान के टॉप्स व पांच हजार रुपये नकद निकाल लिए। गले से एक मंगलसूत्र , कान के टाप्स व नाक की लौंग खींच ली जिससे नाक कट गई । दोनों ने धमकी देते हुए कहा कि सभी पैसे निकाल दो नहीं तो जान से मार देंगे तथा पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई तो तुम्हारे बच्चों को मार देगें । मैं काफी डर गई वह दोनों लगभग 15 मिनट रुके व तलाशी लेते रहे। बाद में धमकी देते हुए कमरा बन्द करके चले गये।
पुलिस ने धारा 394, 454, 34 आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान के दौरान विशेष टीम का गठन किया । टीम ने प्रत्येक सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर तलाश में जुट गए। पडोसियों से भी पूछताछ की एवं फरियादी तथा तकनीकी साधनों के आधार पर घटना करने वाले अज्ञात दो स्कूटी सवार आरोपियों को चिह्नित किया। उधर पुलिस अधीक्षक ने दोनों पर बीस-बीस हजार रुपये के इनाम की घोषणा की थी। दोनों आरोपियों को मंगलवार रात को करणी नगर नांता से बापर्दा गिरफ्तार किया । इनके खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक प्रकरण दर्ज है।
Comment List