शराब के डिब्बे में जा छिपा कोबरा सांप, दो घंटे बंद रही शराब दुकान

कोबरा सांप के रेस्क्यू के लिये जिला मुख्यालय से वन्यजीव प्रेमी मनोज तिवारी को बुलाया गया

शराब के डिब्बे में जा छिपा कोबरा सांप, दो घंटे बंद रही शराब दुकान

टोंक जिले के पर्यटक स्थल हाथी भाटा स्थित एक शराब दुकान पर जहां दुकान खोलते ही सेल्समेन का सामना भीतर बैठे कोबरा सांप से हो गया। सेल्समेन अपनी फूली सांसों पर काबू पाता इससे पहले ही कोबरा सांप दुकान के भीतर रखे शराब के कार्टूनों के बीच गुम हो गया।

टोंक। टोंक जिले के पर्यटक स्थल हाथी भाटा स्थित एक शराब दुकान पर जहां दुकान खोलते ही सेल्समेन का सामना भीतर बैठे कोबरा सांप से हो गया। सेल्समेन अपनी फूली सांसों पर काबू पाता इससे पहले ही कोबरा सांप दुकान के भीतर रखे शराब के कार्टूनों के बीच गुम हो गया। सेल्समेन द्वारा ख़तरा भांपते हुए ना सिर्फ इस मामले की जानकारी दुकान संचालक को दी गई, बल्कि शराब के शौकिनों के लिये भी बिक्री बंद कर दी गयी। बाद में कोबरा सांप के रेस्क्यू के लिये जिला मुख्यालय से वन्यजीव प्रेमी मनोज तिवारी को बुलाया गया जिन्होंनें अपने साथी बंशीधर अग्रवाल के साथ मिलकर दुकान के भीतर सांप की सर्च शुरू की। मनोज तिवारी ने लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद एक कार्टून में छिपे बैठे कोबरा सांप को ढ़ूंढते हुए उसे अपने रेस्क्यू बैग में कैद  कर लिया।

कोबरा सांप को बैग में कैद किये जाने के बाद जहां सेल्समेन व अनुज्ञापत्रधारी ने राहत की सांस ली वहीं शराब के शौकिनों को भी लगभग दो घंटे बाद शराब नसीब हो सकी। पकड़ा गया कोबरा सांप लगभग चार फीट लंबा व वयस्क था। गौरतलब है कि कोबरा सांप विश्व के दस सर्वाधिक विषैले सांपों में शुमार है जिसका दंश होने पर सिर्फ अस्पताल में एंटी वेनम से ही संभव है.तिवारी ने बताया कि अगर कोबरा सांप निगाह में नहीं आता तो किसी ना किसी व्यक्ति को सर्पदंश हो सकता था। दुकान संचालक-तारा चंद ने बताया कि हमारी दुकान पर्यटक स्थल हाथी भाटा के समीप है।

सेल्समेन ने बताया कि उसने जैसे दुकान का दरवाजा खोला उसे सामने काला सांप नजÞर आया.डर के चलते वह बाहर ही रूक गया और शराब की बिक्री भी रोक दी गयी.बाद में टोंक आये मनोज तिवारी ने एक-एक कार्टून की जांच कर एक कार्टून के भीतर जा छिपे कोबरा सांप को  पकड़ लिया, हमें दो घंटे तक शराब की बिक्री बंद रखनी पड़ी।
 

Post Comment

Comment List

Latest News

आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत, जमानत शर्तों में दी ढील आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत, जमानत शर्तों में दी ढील
शीर्ष अदालत ने स्पष्ट किया कि उन्हें नियमित रूप से निचली अदालत में उपस्थित होना चाहिए।
राज्य में कमजोर होती कानून-व्यवस्था का नमूना है दलित युवक की हत्या, प्रकरण में अविलम्ब कार्रवाई करे सरकार : गहलोत
चुनाव के समय नियुक्ति वाले पदाधिकारियों को फील्ड में उतारेगी कांग्रेस
पुलिस हिरासत से 2 आरोपियों के भागने का मामला : एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी
लोकसभा में रेल संशोधन विधेयक पारित, अश्विनी वैष्णव बोले, अधिकारियों को ज्यादा शक्ति देने लिए बनाया कानून
फिनग्रोथ को-ऑपरेटिव बैंक की 27वीं शाखा का शुभारम्भ
समस्या: नलों में कब आएगा पानी ? इसकी कोई गारंटी नहीं