फिल्म निर्देशक भट्ट दम्पति की जमानत पर सुनवाई फिर टली, नए साल तक रहना पड़ सकता है जेल में
शीतकालीन अवकाश से बढ़ी चिंता
विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी श्वेतांबरी भट्ट की जमानत याचिका पर सुनवाई फिर टल गई। एडीजे-3 कोर्ट में जज के अवकाश पर रहने से सुनवाई नहीं हो सकी। अब भट्ट दंपति की जमानत पर मंगलवार को सुनवाई होने की संभावना। विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी पर फिल्म निर्माण के नाम पर करीब 30 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने का गंभीर आरोप।
उदयपुर। फिल्म निर्देशक विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी श्वेतांबरी भट्ट की जमानत याचिका पर सुनवाई फिर टल गई है। सोमवार को एडीजे-3 कोर्ट में जज के अवकाश पर रहने से सुनवाई नहीं हो सकी। अब भट्ट दंपति की जमानत पर मंगलवार को सुनवाई होने की संभावना है। विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी पर फिल्म निर्माण के नाम पर करीब 30 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने का गंभीर आरोप है। इससे पहले 7 दिसंबर को उदयपुर पुलिस ने दोनों को मुंबई स्थित उनके फ्लैट से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद उन्हें उदयपुर लाकर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें सेंट्रल जेल भेज दिया गया। एसीजेएम कोर्ट-4 की ओर से शुक्रवार को जमानत याचिका खारिज करने के बाद भट्ट दंपति के वकीलों ने सेशन कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी। इस पर शनिवार को सुनवाई प्रस्तावित थी, लेकिन मामला सोमवार तक टल गया। सोमवार को भी जज के छुट्टी पर होने से सुनवाई नहीं हो सकी और अब तारीख मंगलवार तय की गई है।
शीतकालीन अवकाश से बढ़ी चिंता
वकीलों का कहना है कि गुरुवार से कोर्ट में शीतकालीन अवकाश प्रस्तावित है। यदि मंगलवार को भी सुनवाई नहीं हो पाती है, तो भट्ट दंपति को जमानत के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि उन्हें नए साल तक जेल में ही रहना पड़ सकता है। इससे पहले एसीजेएम कोर्ट-4 ने भट्ट दंपति की जमानत याचिका खारिज करते हुए कहा था कि जमानत मिलने पर गवाहों को प्रभावित करने की आशंका है।

Comment List