जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पाली जिले में नवीन उप तहसील तखतगढ़ (तहसील सुमेरपुर) एवं जेतपुर (तहसील रोहट) तथा बाड़मेर जिले में नवीन उप तहसील विशाला (तहसील बाड़मेर) के सृजन के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चूरू जिले की भानीपुरा उप-तहसील को तहसील में क्रमोन्नत करने तथा जिले के हमीरवास बड़ा (तहसील राजगढ़) को नवीन उप तहसील बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी।