मलेशिया में गैस पाइपलाइन में आग लगने से भयानक हादसा, हवा में बना मशरूम क्लाउड

परमाणु बम फटने जैसा धमाका

मलेशिया में गैस पाइपलाइन में आग लगने से भयानक हादसा, हवा में बना मशरूम क्लाउड

मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर के पास ही स्थिति सेलंगोर राज्य में गैस पाइपलाइन फटने से भयानक हादसा हुआ है।

कुआलालंपुर। मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर के पास ही स्थिति सेलंगोर राज्य में गैस पाइपलाइन फटने से भयानक हादसा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक पुत्रा हाइट्स में मंगलवार को एक गैस पाइपलाइन में आग लगने से भीषण विस्फोट हुआ है, जिसके बाद अधिकारियों ने आसपास के आवासीय क्षेत्रों को खाली कराने का आदेश दे दिए हैं। मलेशियाई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सेलंगोर राज्य के बीच में स्थिति पुट्रा हाइट्स में एक गैस स्टेशन के पास लगी आग कई। आग की इस गुब्बार को कई किलोमीटर दूर से ही देखा जा सकता है। गैस में लगी आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन दल को भेजा गया है। वहीं मेडिकल टीम कों भी घटनास्थल के पास रवाना कर दिया गया है। स्थानीय अधिकारियों के हवाले से मलेशियाई मीडिया ने धमाके में अभी 12 लोगों के गंभीर घायल होने और 82 लोगों को बचाने की बात कही है। 

इस धमाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें आग का एक विशाल बादल आसमान में उठता हुआ देखा जा सकता है। द स्टार अखबार ने अग्निशमन विभाग के डायरेक्टर वान मोहम्मद रजाली वान इस्माइल के हवाले से बताया है कि दर्जनों अग्निशमन कर्मियों को फौरन बचाव कार्य के लिए घटनास्थल की तरफ भेजा गया है। टीम ने आग लगने की वजह फटी हुई पाइपलाइन को बताया है। रिपोर्ट के मुताबिक ये धमाका मलेशिया की समय के मुताबिक 8 बजकर 10 मिनट पर हुआ है। आग लगने और धमाके की वजह पेट्रोनास गैस पाइपलाइन में लीक होने को बकाया गया है। पाइपलाइन का लगभग 500 मीटर हिस्सा आग की चपेट में आ गया है। बीएनओ न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पाइपलाइन में आग लगने के बाद कई घरों में आग लग गई है और कुछ लोग आग की लपटों में फंस गए है। रिपोर्ट लिखे जाने तक पता नहीं चल पाया है कि कितने लोग आग में फंसे हुए हैं या कितने लोगों की जान गई है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक दुर्घटना के पीड़ितों को पुत्रा हाइट्स मस्जिद मल्टीपर्पज हॉल में एक अस्थायी राहत केंद्र में मेडिकल ट्रीटमेंट दी जा रही है। वहीं रिपोर्ट है कि अस्पताल में कई लोगों को गंभीर तौर पर अस्पताल में लाया जा रहा है। आसपास के गैस पाइपलाइनों को फिलहाल को बंद कर दिया गया है और बचाव कर्मी आगे के विस्फोटों से बचने के लिए जिस गैस पाइपलाइन में लीक हुआ है, उससे ईंधन को निकालने का काम कर रहे हैं।

Post Comment

Comment List

Latest News

जयपुर पुलिस की कार्रवाई : गैंगवार की आशंका पर 8 बदमाश गिरफ्तार, अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस की सख्त कार्रवाई जयपुर पुलिस की कार्रवाई : गैंगवार की आशंका पर 8 बदमाश गिरफ्तार, अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस की सख्त कार्रवाई
मालवीय नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने अपराध नियंत्रण के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 बदमाशों को गिरफ्तार किया...
लोकसभा में गूंजा सरकारी भर्ती का मामला : प्रतिदिन बढ़ रही शिक्षित बेरोजगारों की संख्या, देलकर ने कहा-  युवाओं भविष्य अंधकार में जा रहा 
सब्जी की खाली कैरेटों से भरे ट्रक में लगी आग, आधे घंटे में पाया काबू
अवैध कब्जे के खिलाफ शहर कांग्रेस ने दिया ज्ञापन, राजीव आवास योजना के अंतर्गत बने फ्लैट्स में बाहरी लोगों ने किया कब्जा
 हनी ट्रेप में फंसाने की धमकीं : कारोबारी से की 50 लाख की मांग, युवती ने आर्थिक संपन्नता को देखते हुए बनाया फंसाने का प्लान 
शेखावाटी क्षेत्र की हवेलियों के संरक्षण को लेकर बैठक आयोजित, दिया कुमारी ने कहा- शेखावाटी की हवेलियों के संरक्षण के हो काम  
हवामहल और आमेर किले में लगेगी बाल चित्रकारों की अनूठी प्रदर्शनी, बच्चे आमजनता को देंगे स्वच्छता का संदेश