अफगानिस्तान पर पाकिस्तानी आर्मी ने फिर बरपाया कहर, एरियल अटैक में 10 लोगों की मौत
पाकिस्तान के हवाई हमले में 10 की मौत
अफगानिस्तान के खोस्त प्रांत में पाकिस्तान आर्मी के हवाई हमले में 9 बच्चों समेत 10 लोगों की मौत की खबर है। कुनर और पक्तिका में भी हमले की सूचना मिली है। तालिबान प्रवक्ता ने घटना की पुष्टि की। पाकिस्तान की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
अफगानिस्तान। अफगानिस्तान पर पाकिस्तान आर्मी ने एक बार फिर से कहर बरपाया है और हवाई हमला किया है जिससे दोनों देशों की सीमाओं पर एक बार तनाव बढ़ गया है। जानकारी के अनुसार, खोस्त प्रांत में हुए पाकिस्तानी हवाई हमले में 9 बच्चों समेत करीब 10 लोगों की मौत होने की खबर सामने आ रही है।
बता दें कि, खोस्त के अलावा कुनर और पक्तिका में भी हमला होने की खबर आ रही है। अफगान तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मजाहिद ने हमले के बारे में पुष्टि करते हुए कहा कि, ये हमला सोमवार की रात करीब 12 बजे के बाद हुआ। मजाहिद ने बताया कि, इस हमले में विलायत खान का घर पूरी तरह से निस्तोनाबूद हो गया, इसके अलावा 4 अन्य निवासियों के भी मारे जाने की खबर है।
पाकिस्तान ने जारी किया बयान
फिलहाल, इस हमले को लेकर पाकिस्तानी आर्मी या विदेश मंत्रायल की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
गौरतलब है कि, ये हमले तब हुए जब एक दिन पहले पाकिसतान के पेशावर में हुए हमले में करीब 3 अर्धसैनिकों की मौत हुई थी, जिसके लिए पाकिस्तानी सरकार ने अफगानिस्तान को जिम्मेदार ठहराया था।

Comment List