शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 397 अंक और निफ्टी 120 अंक की बढ़त के साथ बंद
वैश्विक बाजार से मिले सकारात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर बैंकिंग और वित्त समूहों में हुयी लिवाली के बल पर शेयर बाजार में तेजी रही, जिससे बीएसई का सेंसेक्स 397.04 अंक बढ़कर 52769.73 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज(एनएसई) का निफ्टी 119.75 अंक बढ़कर 15812.35 अंक पर रहा।
मुंबई। वैश्विक बाजार से मिले सकारात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर बैंकिंग और वित्त समूहों में हुयी लिवाली के बल पर शेयर बाजार में तेजी रही, जिससे बीएसई का सेंसेक्स 397.04 अंक बढ़कर 52769.73 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज(एनएसई) का निफ्टी 119.75 अंक बढ़कर 15812.35 अंक पर रहा। शेयर बाजार में दिग्गज कंपनियों में हुयी लिवाली के साथ ही छोटी कंपनियों में खरीददारी हुयी, जिससे बीएसई का स्मॉलकैप 0.46 फीसदी बढ़कर 26188.45 अंक पर रहा। इस दौरान मिडकैप मामूली 0.01 फीसदी बढ़कर 22906.55 अंक पर रहा।
बीएसई में शामिल समूहों में आईटी 0.30 प्रतिशत, टेक 0.26 प्रतिशत और एफएमसीजी 0.16 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर शेष सभी समूहों में तेजी रही। इसमें बैंङ्क्षकग में सबसे अधिक 1.41 प्रतिशत और वित्त 1.35 प्रतिशत की बढ़ोतरी रही।
Comment List