सलमान खान को फिर जान से मारने की मिली धमकी, मुंबई पुलिस पहुंची सलमान के घर

सिधु मुसेवाला जैसा हाल किए , जाने कि मिली धमकी

सलमान खान को फिर जान से मारने की मिली धमकी, मुंबई पुलिस पहुंची सलमान के घर

सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली है और यह धमकी सलमान खान के पिता सलीम खान को मिली है। दरअसल सोमवार को सलमान ख़ान के पिता सलीम खान जब सुबह जॉगिग पर गए, वहां उन्हे ओर उनके बेटे सलमान खान को मारने का धमकी भरा पत्र मिला।

मुंबई । एक बार फिर सलमान खान और उनका परिवार फिर चर्चाओं में है। चर्चा यहां किसी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि सलमान खान को मिली धमकी को लेकर है।  सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली है और यह धमकी सलमान खान के पिता सलीम खान को मिली है। दरअसल सोमवार को सलमान ख़ान के पिता सलीम खान जब सुबह जॉगिग पर  गए, वहां उन्हे ओर उनके बेटे सलमान खान को मारने का धमकी भरा पत्र मिला। जिसमे  कहा गया है की सलमान खान का भी सिधू मूसेवाला जैसा ही हाल किया जायेगा। सलमान खान को धमकी मिलने के बाद मुम्बई पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और पुलिस ने मामले कि जांच शुरु कर दी है। मुंबई पुलिस सलमान खान के घर पहुंची और उनकी सुरक्षा के लिहाज से वहां पुलिस घेरा बढ़ा दिया गया। मुंबई पुलिस ने सलमान खान और उनकी पिता की सुरक्षा बढ़ा दी है।

गौरतलब हैं की एक बार पहले भी सलमान खान को जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। जोधपूर काला हिरण शिकार मामले मे लॉरेंन्स बिश्नोई ने सलमान खान को जान से मारने की धमकियां दी थी । क्योकि काले हिरण को बिश्नोई बहुत पवित्र मानता है। धमकी के बाद सलमान खान कि सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। पिछले दिनो सिधू मूसेवाला की हत्या के बाद लॉरेन्स बिश्नोई  काफी चर्चाऔं में बने हुए है। लेकिन सलमान ख़ान को ये धमकी भरा पत्र किसने भेजा है ये अभी तक सिद्ध नही हो पाया है। पुलिस मामले की जाँच मैं जुटी हैं।

Read More Devra-Part 1: Jr. NTR का दिखा क्रेज़, वीकेंड में जमकर की कमाई

Post Comment

Comment List

Latest News

ट्रेन में महिला की हुई प्री-मेच्योर डिलीवरी, स्टेशन पर एक घंटे तक खड़ी रही ट्रेन ट्रेन में महिला की हुई प्री-मेच्योर डिलीवरी, स्टेशन पर एक घंटे तक खड़ी रही ट्रेन
विवाहिता में खून की कमी होने पर प्राथमिक इलाज के बाद चूरू के डीबी अस्पताल रेफर किया गया। 
जे पी नड्डा का जयपुर दौरा स्थगित, अब वीसी से ही पार्टी नेताओं से करेंगे संवाद
भरोसा रखें भगवान आपको मिलेंगे, समर्पण भाव से याद करें: पंडित विजय शंकर
जाति के आधार पर कैदियों को काम देना असंवैधानिक: सुप्रीम कोर्ट
मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के लगाए आरोप बेबुनियाद : फजलुर्रहीम
घट स्थापना और अखंड ज्योत प्रज्वलित कर हुआ नवरात्र का शुभारंभ
गुरुकुल में आग लगने से तीन बच्चे झुलसे, दो की हालत गंभीर