दूषित पानी से बीमार होकर एक दर्जन से अधिक मोरों की मौत
एक दर्जन से ज्यादा राष्ट्रीय पक्षी मर चुके हैं
कठूमर उपखंड के कालवाडी ग्राम पंचायत के गांवों में दूषित पानी से राष्ट्रीय पक्षी मोर के बीमार होने से बीमार होने से पिछले 15 दिनों में 12 से अधिक मोरों की मौत हो चुकी है।
अलवर। कठूमर उपखंड के कालवाडी ग्राम पंचायत के गांवों में दूषित पानी से राष्ट्रीय पक्षी मोर के बीमार होने से बीमार होने से पिछले 15 दिनों में 12 से अधिक मोरों की मौत हो चुकी है। सरपंच रमेश मीना ने बताया कि कालवाडी, अगराया और भैरूबास में एक दर्जन से ज्यादा राष्ट्रीय पक्षी मर चुके हैं। उन्होंने बताया कि मोर अचानक गिर जाते हैं।
कुछ ही देर में इनकी मौत हो जाती है। इसकी सूचना वन विभाग और खेड़ली पशु चिकित्सा प्रभारी डॉ. इंद्रराज सिंह को दी जा चुकी है। वन विभाग के रेंजर जितेंद्र सैन ने बताया कि मौत का कारण दूषित जल से होने वाला बर्ड टायफाइड है। मोरों के पानी पीने के स्थलों पर दवा डाली जा रही है।
Comment List