खेतों में लगी आग, ईंधन सहित कृषि उपकरण जले

तेज हवाओं के चलते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

खेतों में लगी आग, ईंधन सहित कृषि उपकरण जले

उपखण्ड की ग्राम पंचायत बांसेडा के गांव रघुनाथपुरा के खेतों में अज्ञात कारणों से आग लगने से र्इंधन, पाइप सहित कृषि उपकरण जलकर राख हो गए। सूचना पर मौके पर दमकल पहुंचकर आग पर काबू पाया गया।

 टोडारायसिंह। उपखण्ड की ग्राम पंचायत बांसेडा के गांव रघुनाथपुरा के खेतों में अज्ञात कारणों से आग लगने से ईंधन, पाइप सहित कृषि उपकरण जलकर राख हो गए। सूचना पर मौके पर दमकल पहुंचकर आग पर काबू पाया गया। दमकलकर्मी राजेंद्र मीणा ने बताया कि दोपहर बाद सूचना मिली कि पंचायत बांसेडा के गांव रघुनाथपुरा के देवलाल, छोटूलाल तथा रामकिशन गुर्जर के खेतों में अज्ञात कारणों से आग लगी है।

सूचना पर मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के प्रयास किए गए, लेकिन तेज हवाओं के चलते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। दमकलकर्मी ने बताया कि आग में र्इंधन, हस्ती पाइप, कृषि उपकरण सहित अन्य सामान जलकर राख हो गए। 

 

Post Comment

Comment List

Latest News

तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग
पुलिस ने कहा कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
वीकेंड पर उमड़े विजिटर्स, जे जे एस शो के दुसरे दिन आगंतुकों का लगा तांता
एसएमएस अस्पताल में मौत को हराने के लिए जिंदगी की जंग लड़ रहे लोग, अब तक 14 लोगो की मौत 
पुलिस उपायुक्त दुर्गाराम चौधरी ने दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ
युवा कांग्रेस के प्रदर्शन पर लाठी चार्ज
जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट : गायत्री परिवार कल बारह स्थानों पर करेगा हुतात्मा शांति महायज्ञ   
उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके