मुंबई में इमारत ढ़हने से 10 लोगों की मौत
एक महिला सहित करीब 13 अन्य घायल
पूर्वी उपनगर कुर्ला के नाइक नगर में मंगलवार को एक चार मंजिला इमारत के पूरी तरह ढह जाने से कम से कम दस लोगों की मौत हो गई और एक महिला सहित करीब 13 अन्य घायल हो गए। दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि कुर्ला के नाइक नगर में सोमवार देर रात चार मंजिला इमारत पूरी तरह से ढह गुई, जिससे इमारत में रह रहे कई लोग मलबे में दब गए।
मुंबई। पूर्वी उपनगर कुर्ला के नाइक नगर में मंगलवार को एक चार मंजिला इमारत के पूरी तरह ढह जाने से कम से कम दस लोगों की मौत हो गई और एक महिला सहित करीब 13 अन्य घायल हो गए। दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि कुर्ला के नाइक नगर में सोमवार देर रात चार मंजिला इमारत पूरी तरह से ढह गुई, जिससे इमारत में रह रहे कई लोग मलबे में दब गए।
21 को निकाला, चार मृत मिले
पूर्वाह्न में बचावकर्मियों ने मलबे में से 21 लोगों का बाहर निकाला जिनमें चार शव और 17 अन्य घायल लोग थे। सभी मृतक और घायल वयस्क पुरुष है। घायलों को सायन के एलटीएमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Comment List