कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 45 मिनट देरी से शुरू हुई

छात्रों के मन में एक बार फिर पेपर लीक होने की आशंका |

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा  45 मिनट देरी से शुरू हुई

14 मई को रद्द हुई कांस्टेबल भर्ती परीक्षा शनिवार को दोबारा से आयोजित की गई । इस परीक्षा को लेकर पुलिस ने पूरी तरीके से एहतियात बरता गया । पुलिस में कड़ी सुरक्षा के बीच इस परीक्षा को आयोजित करवाया ।

जोधपुर। 14 मई को रद्द हुई कांस्टेबल भर्ती परीक्षा शनिवार को दोबारा से आयोजित की गई । इस परीक्षा को लेकर पुलिस ने पूरी तरीके से एहतियात बरता गया । पुलिस में कड़ी सुरक्षा के बीच इस परीक्षा को आयोजित करवाया । इस परीक्षा में सैकड़ों अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया पिछली परीक्षा पेपर लीक की वजह से रद्द कर दी गई थी । इसके बाद आज पुलिस की माकूल व्यवस्था के साथ आज पुन: परीक्षा आयोजित की गई । हालांकि यह परीक्षा 45 मिनट देरी से शुरू हुई देरी से परीक्षा शुरू होने का कारण नहीं बताया गया । लेकिन परीक्षा सुबह 8:00 बजे शुरू होनी थी वहीं परीक्षा 8:45 बजे तक शुरू की गई । ऐसा बताया गया है कि पेपर देरी से पहुंचने के कारण परीक्षा शुरू होने में देरी हुई है । फिलहाल आधिकारिक तौर पर इसकी किसी ने पुष्टि नहीं की है । वहीं  परीक्षा देरी से शुरू होने के कारण अभ्यर्थियों के मन में फिर से शंका उत्पन्न हुई । कई अभ्यर्थियों ने तो कहा कि फिर से पेपर रद्द ना हो जाए देरी होने का क्या कारण हो सकते हैं । कई तरह के कयास लगाए गए थे । लेकिन आधिकारिक तौर पर किसी ने यह नहीं बताया कि परीक्षा देरी से क्यों शुरू हुई है । वहीं अभ्यर्थियों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पिछली परीक्षा के दौरान विभिन्न जिलों में सेंटर दिए गए थे । उनको बदलकर इस बार अन्य जिलों में किए गे । जिनका पिछली बार कोटा था तो उनको इस बार जोधपुर दिया गया ।  वही अभ्यर्थियों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बाल अपराध काफी टफ रहा । लेकिन राजस्थान जीके ठीक-ठाक था । यानी आल अवर पेपर की बात करें तो पेपर ठीक ठाक रहा ‌।

Post Comment

Comment List

Latest News

Encroachments पर निगम ग्रेटर ने की कार्रवाई Encroachments पर निगम ग्रेटर ने की कार्रवाई
नगर निगम जयपुर ग्रेटर ने यातायात पुलिस के साथ मंगलवार को लगातार दूसरे दिन कार्रवाई करते हुए चार कैंटर सामान...
तय अवधि में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगाने पर जल्द होगी कार्रवाई
आला अफसरों ने कसी कमर, जल्द सुधरेगी जयपुर की ट्रैफिक व्यवस्था
गर्मी में हांफ रहे कुछ थर्मल प्लांट, बिजली संकट के बढ़ने की है सम्भावना
कांग्रेस छोड़कर आए नेता का खुलासा, राहुल गांधी का राममंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलटने का है इरादा : मोदी
सरकारी भूमि के अतिक्रमण पर कार्रवाई, 2 नवीन अवैध कॉलोनियों को किया ध्वस्त 
नए जिलों में पंचायत चुनाव से पहले सीमांकन को लेकर चल रही है कवायद