कन्हैया हत्याकांड के आरोपी दस दिन के पुलिस रिमांड पर, कोर्ट में आरोपियों को वकीलों ने पीटा

एनआईए ने मामले में चौदह दिन का रिमांड मांगा था।

कन्हैया हत्याकांड के आरोपी दस दिन के पुलिस रिमांड पर, कोर्ट में आरोपियों को वकीलों ने पीटा

जयपुर। एनआईए मामलों की विशेष अदालत ने उदयपुर के कन्हैया हत्याकांड के आरोपी गौस मोहम्मद और रियाज के साथ ही आरोपी मोहसिन व आसिफ को 12 जुलाई तक एनआईए को पुलिस अभिरक्षा में सौंप दिया है। एनआईए ने मामले में चौदह दिन का रिमांड मांगा था। कोर्ट कक्ष से बाहर लाते समय वकीलों ने आरोपियों के साथ मारपीट की और उन पर बोतलें भी फैंकी।

जयपुर। एनआईए मामलों की विशेष अदालत ने उदयपुर के कन्हैया हत्याकांड के आरोपी गौस मोहम्मद और रियाज के साथ ही आरोपी मोहसिन व आसिफ को 12 जुलाई तक एनआईए को पुलिस अभिरक्षा में सौंप दिया है। एनआईए ने मामले में चौदह दिन का रिमांड मांगा था। कोर्ट कक्ष से बाहर लाते समय वकीलों ने आरोपियों के साथ मारपीट की और उन पर बोतलें भी फैंकी।

एनआईए की ओर से दोपहर करीब डेढ़ बजे चारों आरोपियों को भारी पुलिस सुरक्षा के बीच विशेष अदालत में पेश किया गया। इस दौरान शहर के कई थानों की पुलिस के साथ ही आलाधिकारी कोर्ट पहुंचे। इसी बीच वकीलों को इसकी जानकारी मिलने पर सैकड़ों वकील कोर्ट परिसर के बाहर एकत्र हो गए। वकीलों ने दोषियों को फांसी देने के साथ ही भारत माता की जयकारे लगाए और पुलिस को आरोपियों का एनकाउंटर करने के लिए कहा। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए अदालत के पीठासीन अधिकारी ने कोर्ट कक्ष से मीडियाकर्मियों सहित अन्य वकीलों को बाहर करने का आदेश देते हुए सिर्फ प्रकरण से जुडे लोगों को ही उपस्थित रहने को कहा। सू़त्रों के अनुसार एनआईए की ओर से मामले में प्रार्थना पत्र पेश कर कहा गया कि आरोपियों से विस्तृत पूछताछ करनी है और उनके इंटरनेशनल कनेक्शन को लेकर भी पूछताछ करनी है। इसके अलावा प्रकरण में किन-किन लोगों ने मदद को लेकर भी जानकारी हासिल करनी है। इसलिए आरोपियों को चौदह दिन की पुलिस अभिरक्षा में सौंपा जाए। इस पर अदालत ने आरोपियों को 12 जुलाई तक पुलिस अभिरक्षा में भेज दिया है।  

वहीं जैसे ही कोर्ट में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एनआईए और एटीएस की टीम ने चारों आरोपियों को पेश किया तो यहां मौजूद तमाम वकील संगठन उग्र हो गए। कोर्ट के बाहर करीब ढाई घंटे तक वकीलों ने जमकर हंगामा मचाते हुए नारेबाजी की। वकीलों ने उग्र प्रदर्शन करते हुए जय श्रीराम के नारे लगाकर आरोपी को फांसी देने की मांग की। वकीलों ने इस दौरान चारों आरोपियों की जमकर धुनाई की , जमकर थप्पड़ मारे और कपड़े फाड़ डाले। भारी पुलिस जाब्ते के बीच वकीलों ने आरोपियों की मारपीट करते हुए पानी की खाली बोतलें भी फेंकी। कोर्ट से ले जाने के बाद एनआईए की टीम चारों आरोपियों को एटीएस मुख्यालय लेकर गई। अब संभावना जताई जा रही है कि 10 दिन तक एनआईए की टीम जयपुर में ही एटीएस अधिकारियों की मौजूदगी में चारों आरोपियों से पूछताछ करेगी। पूछताछ के बाद फिर से 10 दिन की रिमांड खत्म होने पर 12 जुलाई को चारों आरोपियों को फिर से एनआईए के स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Post Comment

Comment List

Latest News

गर्मी में हांफ रहे कुछ थर्मल प्लांट, बिजली संकट के बढ़ने की है सम्भावना गर्मी में हांफ रहे कुछ थर्मल प्लांट, बिजली संकट के बढ़ने की है सम्भावना
कुछ यूनिट तकनीकी कारणों से कम उत्पादन दे रही हैं। थर्मल इकाइयों के लिए अभी कोयला सप्लाई मिल रही है,...
कांग्रेस छोड़कर आए नेता का खुलासा, राहुल गांधी का राममंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलटने का है इरादा : मोदी
सरकारी भूमि के अतिक्रमण पर कार्रवाई, 2 नवीन अवैध कॉलोनियों को किया ध्वस्त 
नए जिलों में पंचायत चुनाव से पहले सीमांकन को लेकर चल रही है कवायद
इंडोनेशिया में ट्रेन की चपेट में आई कार, 3 लोगों की मौत
अरविंद केजरीवाल की बढ़ी न्यायिक हिरासत, कोर्ट ने सुनाया फैसला
डोल्फिन पार्क से डोल्फिन गायब, सजा डोजर