देश में कोरोना से 67 लोगों की मौत

मृतकों का आंकड़ा 525997 पर पहुंच गया

देश में कोरोना से 67 लोगों की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि 201.68 करोड़ टीके दिये जा चुके है। इसमें पिछले 24 घंटे में दिए 3493209 टीके भी शामिल है।

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से 20,726 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ही इस वायरस से निजात पाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 43192379 तक पहुंच गया। 67 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 525997 पर पहुंच गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि 201.68 करोड़ टीके दिये जा चुके है। इसमें पिछले 24 घंटे में दिए 3493209 टीके भी शामिल है।

मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के 21411 नए मामले सामने से कुल सक्रिय संक्रमितों की संख्या बढऩे से 150100 हो गयी है। भारत में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आने के साथ संक्रमण दर 4.46 प्रतिशत हो गयी है और रिकवरी दर 98.46 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में 480202 कोविड परीक्षण किये गये है और अब तक कुल 87.21 करोड़ कोविड परीक्षण किए जा चुके हैं।


Post Comment

Comment List

Latest News