एक स्पष्ट नीति के साथ आगे बढ़ रही है सरकार : मोदी
सरकार की जहां आवश्यकता नहीं है। वैसे क्षेत्र निजी क्षेत्रों के लिए खोले जा रहे है। जितनी निर्णायक सरकार भारत में है।
नई दिल्ली। सरकार की जहां आवश्यकता नहीं है। वैसे क्षेत्र निजी क्षेत्रों के लिए खोले जा रहे है। जितनी निर्णायक सरकार भारत में है। उतनी पहले कभी नहीं रही। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अंतरिक्ष उद्योग से जुड़ी कंपनियों के शीर्ष संगठन इंडिया स्पेस एसोसिएशन (इस्पा) का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शुरूआत करते हुये कहा कि सार्वजनिक उपक्रमों को लेकर सरकार एक स्पष्ट नीति के साथ आगे बढ़ रही है। सरकार की जहां आवश्यकता नहीं है। ऐसे क्षेत्रों को निजी क्षेत्र के लिए खोला जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभी एयर इंडिया के लिए जो फैसला लिया गया है। वह हमारी प्रतिबद्धता और गंभीरता को दर्शाता है और जितनी निर्णायक सरकार भारत में है। उतनी कभी नहीं रही।
मोदी ने कहा कि हमारा स्पेस सेक्टर, 130 करोड़ देशवासियों की प्रगति का एक बड़ा माध्यम है। हमारे लिए स्पेस सेक्टर यानी, सामान्य मानवी के लिए बेहतर मैपिंग और कनेक्टिविटी की सुविधा, हमारे लिए स्पेस सेक्टर यानी, उद्यमियों के लिए शिपमेंट से लेकर डिलीवरी तक बेहतर गति है।
Comment List