अदालत ने आशीष को पुलिस रिमांड पर भेजने का दिया आदेश

अदालत ने आशीष को पुलिस रिमांड पर भेजने का दिया आदेश

लखीमपुर हिंसा मामले के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को अदालत ने पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश दिया है। मंत्री अजय मिश्र के पुत्र आशीष पर लखीमपुर के तिकुनिया में अपने वाहन से किसानों को कुचलने का आरोप है।

लखीमपुर। लखीमपुर हिंसा मामले के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को अदालत ने पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश दिया है। मंत्री अजय मिश्र के पुत्र आशीष पर लखीमपुर के तिकुनिया में अपने वाहन से किसानों को कुचलने का आरोप है। आशीष के अधिवक्ता अवधेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने आशीष से पूछताछ के लिये रिमांड की अपील की थी, अपर न्यायालय ने आशीष को रिमांड पर भेजने का आदेश दिया है।

अदालत के अनुसार पुलिस को रिमांड में लेने से पहले आशीष का मेडिकल कराना होगा, उसके साथ मारपीट नहीं की जायेगी। अभियोजन पक्ष की दलील थी कि आशीष ने पूछताछ में सहयोग नहीं किया।
 

Post Comment

Comment List