देश में कोरोना के 16,866 नए मामले आए सामने

कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,39,05,621 हो गई

देश में कोरोना के 16,866 नए मामले आए सामने

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि सुबह सात बजे तक 202.17 करोड़ टीके दिये जा चुके हैं, इनमें पिछले 24 घंटे में दिए 168390 टीके भी शामिल है।

नई दिल्ली। देश में  पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से 18 हजार 148 लोग स्वस्थ हुए है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि सुबह सात बजे तक 202.17 करोड़ टीके दिये जा चुके हैं, इनमें पिछले 24 घंटे में दिए 168390 टीके भी शामिल है।

मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के 16,866 नए मामले सामने आए है। कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,39,05,621 हो गयी है। भारत में 1323 सक्रिय मामले कम होकर इनकी कुल संख्या 150887 तक पहुंच गयी है। कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आने के साथ संक्रमण 7.03 फीसदी है। रिकवरी दर 98.46 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है।

Post Comment

Comment List

Latest News