कांग्रेस शासनकाल में हुई भर्तियों की जांच पर अड़ी भाजपा
कांग्रेस शासनकाल में जितनी भी भर्तियां हुई है उन सभी भर्तियों की जांच हो- रामलाल
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने प्रदेश में कांग्रेस शासनकाल में हुई सभी भर्तियों की जांच करवाने को लेकर सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राजस्थान में जब से कांग्रेस पार्टी की सरकार आई है तब से लेकर अब तक जितनी भी भर्तियां हुई है, वह सब भर्तियां अब संदेह के घेरे में आती दिखाई दे रही है। एसओजी की टीम रीट परीक्षा में धांधली को लेकर जो जांच कर रही है, वो जांच के बाद में एक के बाद एक परते अब खुलती नजर दिखाई दे रही है। उसके अंदर अब वो भी स्पष्ट हो चुका है कि रीट परीक्षा ही नहीं इसके पहले जितनी भी भर्तियां है, उनके अंदर भी भजनलाल ने, रेडियोग्राफर की भर्ती हो, चाहे व्याख्याता की भर्ती हो उनके अंदर भी पेपर लीक करवाने के लिए फर्जी डिग्रियां उपलब्ध कराने का काम किया था। भारतीय जनता पार्टी जाती है कि राजस्थान के अंदर जितनी भी कांग्रेस शासनकाल के दौरान भर्तियां हुई है उन सारी भर्तियों की जांच हो और अब तो राजस्थान के लाखों युवाओं का विश्वास भी चाहे वह अधीनस्थ बोर्ड की भर्ती हो, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की भर्ती हो या आरपीएससी की भर्ती हो इन संस्थाओं के ऊपर से विश्वास उठता नजर आ रहा है। आज जिस तरीके के हालात प्रदेश के अंदर बने हुए हैं, भारतीय जनता पार्टी चाहती है कि मुख्यमंत्री तत्काल शिक्षामंत्री को अपनी नैतिक जिम्मेदारी मानते हुए इस्तीफा देना चाहिए।
Comment List