विधानसभा उपचुनाव: कांग्रेस को स्थानीय नेताओं पर भरोसा,बताया स्टार प्रचारक

विधानसभा उपचुनाव: कांग्रेस को स्थानीय नेताओं पर भरोसा,बताया स्टार प्रचारक

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश मुख्यालय प्रभारी ललित तूनवाल ने दी जानकारी

जयपुर। प्रदेश के अन्य जिलों से इस बार विधानसभा उपचुनाव में प्रचारक नहीं भेजे जा रहे। प्रदेश के वल्लभनगर और धरियावद में हो रहे विधानसभा उपचुनाव में पार्टी को इस बार स्थानीय नेता और कार्यकर्ता पर पूरा भरोसा है। इसी के चलते पार्टी इस बार प्रदेश के अन्य जिलों से कार्यकर्ताओं नेताओं को प्रचार के लिए दोनों क्षेत्रों में नहीं भेज रही है। हालांकि कांग्रेस के 20 स्टार प्रचारकों के दौरे दोनों क्षेत्र में शुरू हो गए हैं। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सोमवार और मंगलवार को धरियावद और वल्लभनगर उपचुनाव के दौरे पर जाकर पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं। इस सिलसिले में सोमवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेश मुख्यालय प्रभारी ललित तूनवाल ने बताया कि पार्टी को दोनों ही क्षेत्रों में स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं पर पूरा भरोसा है। स्थानीय नेता और कार्यकर्ता हमारे स्टार प्रचारक हैं, जो क्षेत्र में रहकर बूथ लेवल तक पार्टी प्रत्याशी के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्टार प्रचारकों की सूची केंद्रीय चुनाव आयोग की बंदिशों के चलते अधिकृत रूप से 20 स्टार प्रचारकों की सूची ही जारी हुई,लेकिन हमारे सभी कार्यकर्ता वंहा स्टार प्रचारक हैं। तूनवाल ने कहा कि चुनाव के पर्यवेक्षकों और चुनाव प्रभारी लगातार दोनों क्षेत्रों में चुनावी कैम्पेन संभाले हुए हैं। अग्रिम संगठनों के नेता और कार्यकर्ताओं को भी प्रचार की जिम्मेदारी दी गई है।

Post Comment

Comment List

Latest News

असर खबर का - डीसीएम ने कोटा-पटना एक्सप्रेस में खराब खाद्य सामग्री को कराया नष्ट असर खबर का - डीसीएम ने कोटा-पटना एक्सप्रेस में खराब खाद्य सामग्री को कराया नष्ट
नवज्योति में खबर प्रकाशित होने के बाद से ही रेलवे प्रशासन की ओर से लगातार चेकिंग और निगरानी रखी जा...
ईवीएम के वोट वीवीपैट की पर्चियों से मिलान, मतपत्रों से मतदान की याचिका खारिज
सेनेगल में बस का टायर फटा, 13 लोगों की मौत
पश्चिम एशिया में युद्ध के विस्तार का खतरा
पूर्णिमा यूनिवर्सिटी में इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस की शुरुआत
राहुल गांधी ने की मतदाताओं से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील 
दूसरे फेज में कांग्रेस आलाकमान के फैसलों की परीक्षा, दाव पर दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा