जॉर्ज फ्लॉयड हत्या मामला: पूर्व पुलिस अधिकारी डेरेक चौविन दोषी करार, 8 सप्ताह में सुनाई जाएगी सजा
अमेरिका में मिनेसोटा की ज्यूरी ने अफ्रीकी-अमेरिकी नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के मामले में मिनीपोलिस के पूर्व पुलिस अधिकारी डेरेक चौविन को दोषी करार दिया है। ज्यूरी ने चौविन को सेकंड डिग्री मर्डर, थर्ड डिग्री मर्डर और सेकंड डिग्री मानव वध के आरोपों में दोषी करार दिया है।
वाशिंगटन। अमेरिका में मिनेसोटा की ज्यूरी ने अफ्रीकी-अमेरिकी नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के मामले में मिनीपोलिस के पूर्व पुलिस अधिकारी डेरेक चौविन को दोषी करार दिया है। ज्यूरी ने चौविन को सेकंड डिग्री मर्डर, थर्ड डिग्री मर्डर और सेकंड डिग्री मानव वध के आरोपों में दोषी करार दिया है। इस मामले में 45 वर्षीय चौविन को कई वर्षों तक जेल में रहना पड़ सकता है।
ज्यूरी ने कहा कि चौविन को आठ सप्ताह में सजा दी जाएगी, तब तक वह हिरासत में रहेगा। इस फैसले से पहले कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए मिनीपोलिस में नेशनल गार्ड के जवान तैनात किए गए थे। इस फैसले के बाद मिनीपोलिस में सुविधा स्टोर के निकट जहां फ्लॉयड की मौत हुई थी। वहां लोग एकत्र हुए। उन्होंने फ्लॉयड को श्रद्धांजलि दी।
Comment List