बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड के जवानों ने की भारतीय सीमा में घुसपैठ, मंदिर का निर्माण रोकने की कोशिश

दोनों पड़ोसियों के बीच पहले से ही तनाव बढ़ा हुआ है

बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड के जवानों ने की भारतीय सीमा में घुसपैठ, मंदिर का निर्माण रोकने की कोशिश

मंदिर के जीर्णोद्धार का काम शुरू हुआ था, जिसके बाद बांग्लादेश के सिलहट डिवीजन से बीजीबी के जवानों की एक टीम ने प्रक्रिया के दौरान हस्तक्षेप किया।

ढाका। बांग्लादेश की सीमा सुरक्षा से जुड़े बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश ने बेहद उकसावे भरी कार्रवाई करते हुए भारतीय सीमा के अंदर प्रवेश किया है। बीजीबी ने गुरुवार 5 दिसम्बर को असम के श्रीभूमि जिले में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कुशियारा नदी के पास चल रहे एक मंदिर के जीर्णोद्धार के काम को रोकने की कोशिश की। बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड ने यह हिमाकत ऐसे समय में की है, जब दोनों पड़ोसियों के बीच पहले से ही तनाव बढ़ा हुआ है।
श्रीभूमि में कुशियारा विसर्जन घाट के पास मनसा देवी का मंदिर है, जो कमजोर हालत में होकर गिर गया था। हाल ही में असम सरकार ने इसके जीर्णोद्धार के लिए 3 लाख रुपए आवंटित किए थे। गुरुवार को ही इस मंदिर के जीर्णोद्धार का काम शुरू हुआ था, जिसके बाद बांग्लादेश के सिलहट डिवीजन से बीजीबी के जवानों की एक टीम ने प्रक्रिया के दौरान हस्तक्षेप किया।

स्पीडबोट से पहुंचे थे बीजीबी के जवान: रिपोर्ट्स बताती हैं कि बांग्लादेश के सिलहट डिवीजन के जाकीगंज पॉइंट से बीजीबी के जवान स्पीडबोट पर सवार होकर श्रीभूमि पहुंचे। भारतीय सीमा में पहुंचने पर उन्होंने मजदूरों को मरम्मत काम रोकने का निर्देश दिया। इस दौरान सीमा पर तैनात भारत के सीमा सुरक्षा बल के जवानों से बीजीबी के अधिकारियों का सामना हुआ।

फ्लैग मीटिंग के बाद सुलझाया गया मामला
शाम को श्रीभूमि सीमा पर बीएसएफ और बीजीबी अधिकारियों के बीच कमांडेंट स्तर पर फ्लैग मीटिंग हुई। इस दौरान बीएसएफ अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जीर्णोद्धार का काम मौजूदा मंदिर से संबंधित था और इसका भारत-बांग्लादेश तनाव से कोई संबंध नहीं था। चर्चा के बाद मुद्दा सुलझा लिया गया और बीएसएफ ने मंदिर अधिकारियों को जीर्णोद्धार काम जारी रखने के लिए अधिकृत कर दिया। श्रीभूमि जिले में भारत बांग्लादेश के साथ 94 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करता है, जिसमें 43 किलोमीटर नदी से लगती है। इसके अलावा श्रीभूमि शहर में सीमा का 4 किलोमीटर हिस्सा बिना बाड़ के है। नवीनीकरण के काम को मंजूरी मिल गई है और आगे भी काम जारी रहने की उम्मीद जताई गई है। स्थानीय अधिकारियों ने इस मामले से दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों पर असर नहीं पड़ने की बात कही है।

 

Read More नीदरलैंड में 700 से अधिक प्रदर्शनकारी गिरफ्तार, पुलिस ने छोड़ी पानी की बौछारें

Tags: intruded

Post Comment

Comment List

Latest News

अरविंद केजरीवाल ने मोदी को लिखा पत्र : केन्द्र-दिल्ली सरकार के बीच 50 प्रतिशत सहयोग की परियोजना है मेट्रो, सफर में छात्रों को मिले छूट  अरविंद केजरीवाल ने मोदी को लिखा पत्र : केन्द्र-दिल्ली सरकार के बीच 50 प्रतिशत सहयोग की परियोजना है मेट्रो, सफर में छात्रों को मिले छूट 
छात्रों पर वित्त्तीय बोझ कम करने के लिए मैं दिल्ली मेट्रो में छात्रों को 50 फीसदी की रियायतें देने का...
गोविंद डोटासरा ने केन्द्र पर साधा निशाना : अपने हक की लड़ाई लड़ रहा है किसान, हठधर्मिता छोड़कर उनसे बातचीत करें सरकार
सार्वजनिक निर्माण विभाग में 396 तबादले : कई अधिकारी-कर्मचारी निरस्त कराने की कोशिश में जुटे
अशोक गहलोत का हमला : भाजपा-आरएसएस का ऐतिहासिक तथ्यों से खिलवाड़ करने का अभियान जारी, मजाक बनकर रह गए ऐसे लोग 
नियम आधारित व्यवस्था में उथल-पुथल को देखते हुए ठोस प्रतिक्रिया जरूरी, राजनाथ सिंह ने देश की महत्वपूर्ण क्षमता को बढ़ाने पर दिया बल
ओम बिरला ने किया भारत सोलर एक्स्पो का शुभारंभ, कहा- सोलर हब बनेगा राजस्थान 
शिक्षा विभाग ने 250 स्कूलों को किया मर्ज, 200 स्कूलों में नामांकन शून्य