रेलवे ट्रेक के निकट संदिग्ध हालत में मिला युवती का शव

रेलवे ट्रेक के निकट संदिग्ध हालत में मिला युवती का शव

रेलवे ट्रेक के निकट संदिग्ध हालत में मिला युवती का शव

दोपहर को मृतका के पिता राम अवतार मीणा पुत्र चम्पालाल मीणा ने रैणी पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया कि रात्रि करीब डेढ़ बजे उसकी 19 वर्षीय पुत्री सोनल मीना का उसके घर अज्ञात व्यक्ति अपहरण कर मण्डावर की तरफ ले गए। जहां सोमवार को सुबह करीब साढ़े छह बजे सोनल के मृत होने की सूचना मिली।

मण्डावर। यहां बांदीकुई-आगरा रेल मार्ग पर भूड़ा कटी घाटी के पास रेल पटरियों के पास एक युवती का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शिनाख्त की। जहां मृतका की शिनाख्त मण्डावर पुलिस थाना क्षेत्र की सीमा से सटे अलवर जिले के पहड़ावती गांव निवासी सोनल के रूप हुई। पुलिस ने इसकी सूचना मृतका के परिजनों को दी गई। सूचना के कुछ ही देर बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे एवं हत्या की आशंका जता अपहरण का मामला दर्ज करवाने पर अड़ गए। अलवर जिले के रैणी पुलिस थाना क्षेत्र के पहड़ावती गांव का मामला होने पर मण्डावर पुलिस ने मामले की सूचना रैणी थाना पुलिस को दी। सूचना के बाद रैणी थानाधिकारी उर्मिला मीणा मय पुलिस जाप्ते के घटनास्थल पर पहुंची। रैणी थानाधिकारी ने मृतका के परिजनों को उनकी मांग के अनुसार मामला दर्ज करवाने का आश्वासन दिया। जिसके बाद परिजनों ने लड़के के शव को उठाने दिया। जहां मण्डावर पुलिस ने लड़की के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मण्डावर के मोर्चरी में रखवाया गया। दोपहर को मृतका के पिता राम अवतार मीणा पुत्र चम्पालाल मीणा ने रैणी पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया कि रात्रि करीब डेढ़ बजे उसकी 19 वर्षीय पुत्री सोनल मीना का उसके घर अज्ञात व्यक्ति अपहरण कर मण्डावर की तरफ ले गए। जहां सोमवार को सुबह करीब साढ़े छह बजे सोनल के मृत होने की सूचना मिली। रैणी पुलिस ने मृतका के पिता की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया। मामला दर्ज होने के बाद मेडिकल बोर्ड से लड़की के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।

Post Comment

Comment List

Latest News

सिद्दारमैया ने आरक्षण नीतियों में मोदी के दावों का किया खंडन, ज्ञान की कमी का लगाया आरोप सिद्दारमैया ने आरक्षण नीतियों में मोदी के दावों का किया खंडन, ज्ञान की कमी का लगाया आरोप
कांग्रेस ने आरक्षण कोटा पिछड़े वर्गों और दलितों से मुसलमानों को स्थानांतरित कर दिया है, एक झूठ है। उन्होंने प्रधानमंत्री...
लोकसभा चुनाव की राजस्थान में भजनलाल शर्मा ने संभाली कमान, किए धुआंधार दौरे 
रोड़वेज अधिकारियों को अब समय से पहुंचना होगा कार्यालय, लगाई बायोमेट्रिक मशीन
अखिलेश ने कन्नौज से भरा पर्चा, चुनावी जंग हुई दिलचस्प
एक समाज के प्रत्याशियों वाली सीटों पर अन्य बाहुल्य जातियों के भरोसे मिलेगी जीत
बाल वाहिनी अब होंगी और अधिक सुरक्षित
पुलिया का काम सात माह से अटका पड़ा, बढ़ी दिक्कतें