खाटूश्यामजी हादसा : पदाधिकारियों से की चार घंटे पूछताछ, व्यापारियों ने रखे प्रतिष्ठान बंद

एसपी ने मंदिर का किया दौरा, दुकानदारों ने मृत महिलाओं को दी श्रद्धांजलि

खाटूश्यामजी हादसा : पदाधिकारियों से की चार घंटे पूछताछ, व्यापारियों ने रखे प्रतिष्ठान बंद

मीडिया में कहा कि मृतकों के प्रति संवेदना है और राज्य सरकार जांच करवा रही है तथा दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और निर्दोष को इस मामले में फंसने नहीं दिया जाएगा। इसके पश्चात सभी पदाधिकारियों से चार घंटे की पूछताछ के बाद छोड़ा गया।

खाटूश्यामजी। खाटूश्यामजी के श्याम मंदिर के प्रवेश द्वार पर हुई भगदड़ में तीन महिला श्याम भक्तों की मौत के बाद कांग्रेस नेता रामदेव सिंह खोखर द्वारा गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करवाया गया था। जिस पर एडिशनल एसपी रतन लाल भार्गव वह जांच अधिकारी मदन लाल कड़वासरा ने पूछताछ के लिए श्री श्याम मंदिर कमेटी के पदाधिकारी अध्यक्ष शंभूसिंह चौहान, मंत्री श्याम सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष कालू सिंह चौहान, ट्रस्टी प्रताप सिंह चौहान को दोपहर 12.15 बजे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया और चार घंटे लम्बी पूछताछ की। इस दौरान सभी पदाधिकारियों से हादसें को लेकर बयान लिए। दोपहर करीब 12 बजे बाद जैसे ही खबर आई कि मंदिर कमेटी पदाधिकारियों को हिरासत में ले लिया तो सभी व्यापारी मंदिर कमेटी के पक्ष में लामबंद हो गए और हिरासत में लेने को गलत ठहराते हुए बाजार में अपनी प्रतिष्ठान बंद करके पुलिस थाने के बाहर एकत्रित हो गए। इसी दौरान प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा, प्रधान प्रतिनिधि प्रभूसिंह गोगावास, राजपूत समाज के जिलाध्यक्ष दयालसिंह, जितेन्द्र सिंह कारंगा सहित सैंकड़ों लोग पहुंच गए। राज्यमंत्री गुढ़ा ने एडिशनल एसपी से मामलें की जानकारी ली और एडिशनल एसपी को कहा कि जब राज्य सरकार मामले की जांच करवा रही है तो कमेटी पदाधिकारियों को इस तरह बुलाना गलत है। इसके बाद मीडिया में कहा कि मृतकों के प्रति संवेदना है और राज्य सरकार जांच करवा रही है तथा दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और निर्दोष को इस मामले में फंसने नहीं दिया जाएगा। इसके पश्चात सभी पदाधिकारियों से चार घंटे की पूछताछ के बाद छोड़ा गया तो थाने के गेट पर एकत्रित ग्रामवासियों ने श्याम बाबा के जयकारों के साथ स्वागत किया और पुलिस थाने से सभी पदाधिकारियों को मुख्य बाजार में लेकर आए जहां धरने पर बैठे लोगों ने श्याम जयकारों और तालियां बजाकर स्वागत किया। इस दौरान जनता का स्नेह व जनसमर्थन देखकर श्री श्याम मंदिर कमेटी के पदाधिकारी प्रतापसिंह चौहान व श्याम सिंह चौहान भावुक हो गए और उपस्थित लोगों को कहा कि जनमानस का यह समर्थन देखकर मन बहुत गदगद हैं तथा यह जनता का प्यार मंदिर कमेटी कभी नहीं भूलेगी। इसके साथ ही श्याम सिंह चौहान ने कहा कि मंदिर कमेटी भी ग्राम के साथ हमेशा खड़ी रहेगी। वहीं भाजपा नेता पवन पुजारी ने कहा कि कस्बें के व्यापारी व ग्रामवासी श्री श्याम मंदिर कमेटी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। जब भी मंदिर कमेटी को जनता की आवश्यकता रहेगी तब हम सभी साथ खड़े रहेंगे। इसके बाद मंदिर कमेटी के ट्रस्टी चौहान ने सभी को दुकानें खोलने आग्रह किया। इस मौके पर पप्पू शर्मा, ओमप्रकाश हरनाथका, राजू माटोलिया, सुरेश हरनाथका, रमजान खान, दिनेश स्वामी सहित सैंकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे। इसके पश्चात एसपी कुंअर राष्ट्रदीप ने कहा कि मामले को लेकर प्रारम्भिक पूछताछ के लिए बुलाया गया था और घटना को लेकर पूछताछ की गई है। मृत महिलाओं को व्यापारियों ने श्रद्धांजलि : खाटूश्यामजी में एकादशी के अवसर मंदिर प्रवेश द्वार मची भगदड़ में मरी तीन महिला श्याम भक्तों की आत्मा की शांति के लिए खाटूश्यामजी के व्यापारियों व ग्रामवासियों ने मुख्य बाजार में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। इस अवसर पर भाजपा नेता पवन पुजारी ने कहा कि यह एक दु:खद घटना है। बाबा श्याम तीनों महिला श्याम भक्तों को अपने चरणों में स्थान दें तथा उनके परिजनों को असमय हुए इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें। सभा में प्रधानाचार्य श्याम सुंदर शर्मा, चैयरमेन ममता मुण्डोतिया, भजन गायक पप्पू शर्मा ने भी सम्बोधित कर संवेदना व्यक्त की। इस दौरान पार्षद राजू माटोलिया,रवि स्वामी, श्याम सुंदर पूनिया, सुरेश हरनाथका, रमजान खान, ओमप्रकाश हरनाथका, राजवीर सिंह, नरेश रामू का,रमेश स्वामी सहित व्यापारी व ग्रामवासी मौजूद रहे। एसपी राष्ट्रदीप ने लिया व्यवस्थाओं का दौरा : बाबा श्याम के प्रवेश द्वार पर मची भगदड़ के बाद सतर्क हुआ जिला प्रशासन अब खाटूश्यामजी में लगातार दौरा कर व्यवस्थाओं को सुधारने में लगे हैं। जिसको लेकर गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कुंअर राष्ट्रदीप ने खाटूश्यामजी का दौरा किया तथा दर्शन मार्ग का निरीक्षण किया। इसके पश्चात मीडिया से वार्ता में एसपी कुंअर राष्ट्रदीप ने कहा कि खाटूश्यामजी में आने वाले समय में शनिवार, रविवार 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी पर आने वाले श्याम भक्तों की भीड़ को देखते हुए निरीक्षण किया गया है तथा व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। इसके साथ उन्होंने कहा कि खाटूश्यामजी में रोजाना भीड़ को देखते हुए स्थाई व्यवस्था को लेकर कोरीडोर बनाया जाएगा, लेकिन इसके लिए पांच से छह माह का समय लगेगा। इससे पूर्व आस्थाई व्यवस्था में वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। जिसमें छोटे छोटे मार्ग को बंद रखकर एक ही मार्ग से प्रवेश दिया जाएगा। इसके साथ ही एकादशी, द्वादशी, शनिवार रविवार तथा विशेष पर्व पर मंदिर 24 घंटे खुला रहेगा और अन्य दिनों में भी भीड़ का जत्थे अधिक संख्या में आयेंगे तो उनको दर्शन कराने की व्यवस्था की जाएगी।इस दौरान एडिशनल एसपी रतन लाल भार्गव, दांता रामगढ़ थानाधिकारी मदन कड़वासरा, मंदिर कमेटी के संतोष शर्मा सहित अनेक मौजूद रहे।

Post Comment

Comment List

Latest News