नेशनल गेम्स के लिए तीरंदाजी की रिकर्व टीमों की घोषणा

गुजरात में 27 सितंबर से 10 अक्टूबर तक आयोजित होंगे 36वें राष्ट्रीय खेल

नेशनल गेम्स के लिए तीरंदाजी की रिकर्व टीमों की घोषणा

राजस्थान तीरंदाजी संघ के सचिव सुरेन्द्र गुर्जर ने धौलपुर में सम्पन्न राजस्थान ओपन स्टेट चयन ट्रायल के बाद राजस्थान की 4 सदस्यीय रिकर्व (पुरुष) टीम की घोषणा की। रिकर्व टीम में चूरू के इंद्रचंद स्वामी, जयपुर के करणी सिंह व बीकानेर के रामपाल चौधरी और जगदीश चौधरी शामिल है।

जयपुर । राजस्थान तीरंदाजी संघ ने गुजरात में 27 सितंबर से 10 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले 36 वें राष्ट्रीय खेलों के लिए राजस्थान की रिकर्व (पुरुष) और भारतीय तीरंदाजी संघ ने रिकर्व  व इंडियन राउंड की महिला वर्ग की टीम के लिए दो-दो खिलाड़ियों की घोषणा की।
 
राजस्थान तीरंदाजी संघ के सचिव सुरेन्द्र गुर्जर ने धौलपुर में सम्पन्न राजस्थान ओपन स्टेट चयन ट्रायल के बाद राजस्थान की 4 सदस्यीय रिकर्व (पुरुष) टीम की घोषणा की। रिकर्व टीम में चूरू के इंद्रचंद स्वामी, जयपुर के करणी सिंह व बीकानेर के रामपाल चौधरी और जगदीश चौधरी शामिल है।
 
सुरेन्द्र गुर्जर के अनुसार राजस्थान की महिला रिकर्व और इंडियन राउण्ड की टीमें क्वालीफाई नहीं कर सकी थी। इसलिए भारतीय तीरंदाजी महासंघ ने महिला रिकर्व के लिए पल्लवी चौहान और वर्षा सोना और इंडियन राउण्ड टीम के लिए प्रांजल थोलिया और हरप्रीत कौर की घोषणा की है। नेशनल गेम्स में राजस्थान की 20 सदस्यीय तीरंदाजी टीम हिस्सा लेगी, जिसमें 12 पुरुष और 8 महिला तीरंदाज होंगी। राजस्थान तीरंदाजी संघ ने पूर्व में कम्पाउंड पुरुष वर्ग और महिला वर्ग टीमों की घोषणा की थी।

Post Comment

Comment List

Latest News

केजरीवाल ने ओखला लैंडफिल साइट का किया दौरा केजरीवाल ने ओखला लैंडफिल साइट का किया दौरा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को  कहा कि कूड़ा हटाने के काम में तेजी लाने के लिए एक...
वंदे भारत ट्रेन को संभावित दुर्घटना से बचाने वाले उत्कृष्ट कर्मचारी पुरस्कार से सम्मानित
Noble Prize2023: तीन वैज्ञानिक बावेंडी-ब्रुस और एलेक्सी को केमिस्ट्री का नोबेल
जयपुर के बड़ी चौपड़ पर सर्व समाज विशाल प्रदर्शन, व्यापारियों ने प्रतिष्ठान बंद रखकर दिया धरना
Sanjay Singh Arrested: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को ED ने किया गिरफ्तार
1.06 करोड़ परिवारों को मिलेगा एक अतिरिक्त अन्नपूर्णा फूड पैकेट
Modi Cabinet Approval: उज्ज्वला योजना में सब्सिडी 200 रुपये बढ़ाकर 300 रुपये प्रति सिलेंडर