नेशनल गेम्स के लिए तीरंदाजी की रिकर्व टीमों की घोषणा

गुजरात में 27 सितंबर से 10 अक्टूबर तक आयोजित होंगे 36वें राष्ट्रीय खेल

नेशनल गेम्स के लिए तीरंदाजी की रिकर्व टीमों की घोषणा

राजस्थान तीरंदाजी संघ के सचिव सुरेन्द्र गुर्जर ने धौलपुर में सम्पन्न राजस्थान ओपन स्टेट चयन ट्रायल के बाद राजस्थान की 4 सदस्यीय रिकर्व (पुरुष) टीम की घोषणा की। रिकर्व टीम में चूरू के इंद्रचंद स्वामी, जयपुर के करणी सिंह व बीकानेर के रामपाल चौधरी और जगदीश चौधरी शामिल है।

जयपुर । राजस्थान तीरंदाजी संघ ने गुजरात में 27 सितंबर से 10 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले 36 वें राष्ट्रीय खेलों के लिए राजस्थान की रिकर्व (पुरुष) और भारतीय तीरंदाजी संघ ने रिकर्व  व इंडियन राउंड की महिला वर्ग की टीम के लिए दो-दो खिलाड़ियों की घोषणा की।
 
राजस्थान तीरंदाजी संघ के सचिव सुरेन्द्र गुर्जर ने धौलपुर में सम्पन्न राजस्थान ओपन स्टेट चयन ट्रायल के बाद राजस्थान की 4 सदस्यीय रिकर्व (पुरुष) टीम की घोषणा की। रिकर्व टीम में चूरू के इंद्रचंद स्वामी, जयपुर के करणी सिंह व बीकानेर के रामपाल चौधरी और जगदीश चौधरी शामिल है।
 
सुरेन्द्र गुर्जर के अनुसार राजस्थान की महिला रिकर्व और इंडियन राउण्ड की टीमें क्वालीफाई नहीं कर सकी थी। इसलिए भारतीय तीरंदाजी महासंघ ने महिला रिकर्व के लिए पल्लवी चौहान और वर्षा सोना और इंडियन राउण्ड टीम के लिए प्रांजल थोलिया और हरप्रीत कौर की घोषणा की है। नेशनल गेम्स में राजस्थान की 20 सदस्यीय तीरंदाजी टीम हिस्सा लेगी, जिसमें 12 पुरुष और 8 महिला तीरंदाज होंगी। राजस्थान तीरंदाजी संघ ने पूर्व में कम्पाउंड पुरुष वर्ग और महिला वर्ग टीमों की घोषणा की थी।

Post Comment

Comment List

Latest News

बरसों पुराने सरकारी भवन यमदूत बन खड़े बरसों पुराने सरकारी भवन यमदूत बन खड़े
संपूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त भवन कभी भी धराशाई होकर बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं।
पुतिन ने रूस के राष्ट्रपति चुनाव में की रिकॉर्ड जीत हासिल
ब्रज होली महोत्सव में दिखेंगे होली के कई रंग और रूप, 19 से 21 मार्च तक भरतपुर, डीग और कामां में होंगे कई कार्यक्रमों के आयोजन
चुनाव आयोग का छह राज्यों के गृह सचिव बदलने का आदेश
8 माह से मुख्यमंत्री बाल गोपाल दुग्ध योजना के पैसे अटके
रामलाल मेघवाल, डॉ. विक्रम सिंह गुर्जर सहित 29 नेताओं ने थामा भाजपा का दामन
बिहार में NDA में सीट शेयरिंग तय; भाजपा 17, जेडीयू 16 सीटों पर लड़ेगी चुनाव