डीजल 11 रुपए हुआ सस्ता

डीजल 11 रुपए हुआ सस्ता

सरकार द्वारा दिवाली पर उपहार के तौर पर केन्द्रीय उत्पाद शुल्क में कटौती किये जाने से दिल्ली में पेट्रोल 6.07 रुपये लीटर और डीजल 11.75 रुपये सस्ता हुआ है।

नई दिल्ली। सरकार द्वारा दिवाली पर उपहार के तौर पर केन्द्रीय उत्पाद शुल्क में कटौती किये जाने से दिल्ली में पेट्रोल 6.07 रुपये लीटर और डीजल 11.75 रुपये सस्ता हुआ है। इस कमी के बाद पेट्रोल 103.97 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है। सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर पांच रूपये और 10 रूपये प्रति लीटर की कटौती की थी। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी शासित और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन शासित राज्यों ने भी वैट में कमी करने की घोषणा की। उत्तर प्रदेश में डीजल और पेट्रोल के दाम 12-12 रुपए प्रति लीटर कम करने की घोषणा की गयी। गुजरात में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में तत्काल प्रभाव से 7 रुपए प्रति लीटर की कमी की गयी है। हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल और डीजल पर टैक्स कम करने की तैयारी चल रही है। असम में 7 रुपए की कमी की घोषणा की गयी है। त्रिपुरा में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 7 रुपए की कमी की गयी है।

कर्नाटक और गोवा सरकार ने भी अपने-अपने राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 7-7 रुपए प्रति लीटर की कमी करने की घोषणा की। उत्तराखंड में भी पेट्रोल पर वैट 2 रुपए प्रति लीटर कम करने की घोषणा की गयी। मणिपुर सरकार ने भी तत्काल प्रभाव से पेट्रोल और डीजल पर वैट 7 रुपए कम करेगी। बिहार सरकार ने सबसे कम कटौती की है। बिहार सरकार ने पेट्रोल पर वैट में 1 रुपये 30 पैसे और डीजल की कीमत पर वैट में 1 रुपये 90 पैसे की कटौती की है। इस कटौती के बाद मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपये और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर, मध्य प्रदेश के भोपाल में पेट्रोल सबसे महंगा 112.56 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.40 रुपये प्रति लीटर, पटना में पेट्रोल 107.92 रुपये और डीजल 93.10 रुपये प्रति लीटर, बेंगलुरू में पेट्रोल 107.64 रुपये और डीजल 92.03 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है। कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर पर है। दिल्ली एनसीआर के नोएडा में पेट्रोल 101.29 रुपये और डीजल 87.31 रुपये प्रति लीटर पर है। देश में पेट्रोल की कीमत 110 रुपये प्रति लीटर को पार कर चुकी थी, लेकिन उत्पाद शुल्क में कमी किये जाने से अब यह 105 रुपये प्रति लीटर से नीचे आ गया है।

 

Post Comment

Comment List

Latest News

दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत, 2 युवकों की मौत, 2 घायल दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत, 2 युवकों की मौत, 2 घायल
राजस्थान में झुंझुनूं जिले के धनूरी थाना क्षेत्र में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो...
महिला संवाद यात्रा को लेकर तेजस्वी यादव ने साधा निशाना, करोड़ों रुपये अपनी छवि सुधारने में खर्च करेंगे नीतीश 
राज्य सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर महिला सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित 
तेजी से विकसित होती हुई लोकेशन जगतपुरा ‘‘मंगलम पिंकवॉक’’ पर हो आपका व्यवसाय
राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड 1003 पदों पर करेगा भर्ती, ऑनलाइन आवेदन शुरू 
20 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
आयुक्तालय ने कॉलेजों को दी राहत, अब 5 स्टूडेंट्स पर भी एसएफएस के तहत कॉलेज चला सकेंगे पीजी कोर्स