हैवी मेकअप से मोह हो रहा भंग

हैवी मेकअप से मोह हो रहा भंग

युवाओं में बढ़ा न्यूड मेकअप का क्रेज

 जयपुर। फेस्टिव सीजन में युवा अपने लुक्स को लेकर बहुत सतर्क रहते हैं। वे अपने लुक्स को सोशल मीडिया पर शेयर भी करते है। इसको ध्यान में रखते हुए मेकअप आर्टिस्ट समय-समय पर नए ट्रेंड लॉन्च करते रहते हैं। कोविड के बाद गर्ल्स में न्यूड मेकअप व ग्लैम लुक का ट्रेंड चढ़ा है। इसमेंमेकअप और बेस को केवल हाइलाइट किया जाता है। न्यूड मेकअप में स्किन के रंग जैसा मेकअप होता है, जिसका पता सामने वाले को भी नहीं चलता है।


लंबे समय तक टिकने वाला मेकअप ट्रेंड में
: आजकल के यूथ में लंबे समय तक फेस में टिकने वाला मेकअप ट्रेंड चल रहा है। गर्ल्स की डिमांड रहती है कि वह जो भी मेकअप करवाएं वो लंबे वक्त तक फेस में रहे। पहले जहां भारी मेकअप की डिमांड थी। वहीं मास्क की वजह से भी मेकअप के ट्रेंड में चेंज आया है।


इंटरनेशनल मेकअप की डिमांड:
मेकअप ट्रेंड की बात की जाए तो बॉलीवुड में जो ट्रेंड करता है, वही यूथ की पहली पसंद होती है। पिछले एक-दो साल से बॉलीवुड में फैशन के नए ट्रेंड ना के बराबर ही रहे है, जिसके कारण इंटरनेशनल मेकअप का ट्रेंड बढ़ा है। अभी ब्राजीलियन आई मेकअप यूथ को खूब पसंद आ रहा है।

आज का युवा वर्ग लुक को लेकर ज्यादा सचेत रहता है। चेहरे की स्किन के अनुसार मेकअप करवा रहे हैं। न्यूड मेकअप को ज्यादा तवज्जो दिया जा रहा है। मास्क की वजह से आई मेकअप का ट्रेंड बढ़ा है। -दीपाली चुघ, सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट

लेटेस्ट ट्रेंड की बात की जाए तो युवा वर्ग लाइट वेट बेस मेकअप को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इसके साथ ही कलरफुल काजल एंड लाइनर भी ट्रेंड में है। आई मेकअप में स्मोकी आई, ब्राजीलियन आई मेकअप भी पहली पसंद है। -प्रतिभा शर्मा, मेकअप आर्टिस्ट

Post Comment

Comment List

Latest News

Loksabha Election 2024 : भाजपा में परिवार से दो टिकट, वसुंधरा का बेटा और विश्व राज की पत्नी लड़ रही चुनाव Loksabha Election 2024 : भाजपा में परिवार से दो टिकट, वसुंधरा का बेटा और विश्व राज की पत्नी लड़ रही चुनाव
भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने पूर्व में तय किया था कि किसी भी लोकसभा सीट पर परिवारवाद के...
राजस्थान में गर्मी बढ़ते ही हीट वेव पर अलर्ट हुआ चिकित्सा विभाग  
अवैध ऑर्गन ट्रांसप्लांट रोकने के लिए हाईटेक बनेगा सिस्टम
वर्ष 2023 की अंतिम तिमाही में इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या बढ़कर 93.61 करोड़ रही
दलित और अल्पसंख्यक वोटों को साधने में जुटी कांग्रेस
बगरू में तीन दिवसीय जुगलदरबार लक्खी मेला आगाज, ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी
विवाह से चंद घंटों पहले मेनाल रेजीडेंसी में करंट से दूल्हे की मौत