भारत ने जीत के साथ समाप्त किया विश्व कप अभियान

भारत ने जीत के साथ समाप्त किया विश्व कप अभियान

आखिरी ग्रुप मुकाबले में नामीबिया को 9 विकेट से हराया

दुबई। भारत में अपने दोनों प्रमुख स्पिनरों रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के तीन तीन विकेटों तथा ओपनरों रोहित शर्मा (56)  और लोकेश राहुल (नाबाद 54) के शानदार अर्धशतकों की बदौलत नामीबिया को सोमवार को नौ विकेट से रौंद कर आईसीसी टी-20 विश्व कप से विजयी विदाई ली।  भारत ने नामीबिया को 20 ओवर में आठ विकेट पर 132 रन पर रोककर 15.2 ओवर में  एक विकेट पर 136 रन बनाकर नौ विकेट से बड़ी जीत हासिल की। मात्र 16 रन पर तीन विकेट लेने वाले लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।  


रोहित और राहुल के अर्द्धशतक
भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने 37 गेंदों पर 56 रन में सात चौके और दो छक्के लगाए।  रोहित ने अपनी  पारी के दौरान अपना 18वां रन बनाने के साथ ही इस फॉर्मेट में 3000 रन पूरे कर लिए।  यह उनका 24वां अर्धशतक था।  राहुल ने 36 गेंदों पर नाबाद 54 रन में चार चौके और दो छक्के लगाए। सूर्यकुमार यादव 19 गेंदों में चार चौकों की मदद से 25 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले नामीबिया ने आठ विकेट पर 132 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया लेकिन भारत के विस्फोटक ओपनरों के सामने पर्याप्त नहीं था।

 भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत के स्पिनरों ने काफी अच्छी गेंदबाजी की। आॅफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट हासिल किये जबकि लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा ने चार ओवर में 16  रन देकर तीन विकेट झटके।  तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर में 19 रन देकर दो विकेट लिए। अफगानिस्तान की तरफ से डेविड वीसे ने 25 गेंदों में दो चौकों के सहारे 26 रन बनाये। ओपनर स्टीफन बार्ड ने 21 गेंदों पर 21 रन में एक चौका और एक छक्का लगाया। नामीबिया ने अपने सात विकेट 94 रन पर गंवा दिए थे लेकिन जान फ्रीलिंक ने 15 गेंदों  पर नाबाद 15 और रुबेन ट्रंपलमैन ने छह गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की सहारे नाबाद 13 रन बनाकर नामीबिया को 132 तक पहुंचाया।

विराट ने टी-20 कप्तानी को अलविदा कहा
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने जीत के साथ टी -20  कप्तानी को अलविदा कहा।  विराट के साथ मुख्य कोच रवि  शास्त्री का कार्यकाल भी जीत के साथ समाप्त हुआ। भारत ने इस विश्व कप में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने पहले दो मैच गंवाए लेकिन वापसी करते हुए अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया के खिलाफ शानदार जीत हासिल की लेकिन यह जीत उसे सेमीफाइनल में ले जाने के लिए काफी नहीं थी। 

Post Comment

Comment List

Latest News

दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत, 2 युवकों की मौत, 2 घायल दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत, 2 युवकों की मौत, 2 घायल
राजस्थान में झुंझुनूं जिले के धनूरी थाना क्षेत्र में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो...
महिला संवाद यात्रा को लेकर तेजस्वी यादव ने साधा निशाना, करोड़ों रुपये अपनी छवि सुधारने में खर्च करेंगे नीतीश 
राज्य सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर महिला सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित 
तेजी से विकसित होती हुई लोकेशन जगतपुरा ‘‘मंगलम पिंकवॉक’’ पर हो आपका व्यवसाय
राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड 1003 पदों पर करेगा भर्ती, ऑनलाइन आवेदन शुरू 
20 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
आयुक्तालय ने कॉलेजों को दी राहत, अब 5 स्टूडेंट्स पर भी एसएफएस के तहत कॉलेज चला सकेंगे पीजी कोर्स