बंगाल में 3 संदिग्ध पशु तस्करों की फायरिंग में मौत
पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में सतभंडारी सीमा चौकी से पशुओं की तस्करी को रोकने के लिए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की फायरिंग में तीन संदिग्ध पशु तस्करों की मौत हो गयी है।
कूचबिहार। पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में सतभंडारी सीमा चौकी से पशुओं की तस्करी को रोकने के लिए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की फायरिंग में तीन संदिग्ध पशु तस्करों की मौत हो गयी है। कूचबिहार के सेतई पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कहा कि बीएसएफ की गोलीबारी में उक्त सीमा चौकी पर सीमा पार से मवेशियों की तस्करी करते हुए दो बंगलादेशी और एक भारतीय तस्कर मारे गए।
इस हादसे से लोगों में भय है। तस्करों द्वारा किए गए हमले में बीएसएफ का एक सुरक्षा बल भी घायल हो गया है। भारतीय क्षेत्र के अंदर केंद्रीय अर्धसैनिक बल के अधिकार क्षेत्र को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के बीच विवाद के बीच गोलीबारी हुई। राज्य सरकार ने बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र को 15 किमी से बढ़ाकर 50 किमी करने के केंद्र सरकार के फैसले का विरोध किया।
Comment List