अजब-गजब : पुलिस लाइन में आरआई दिगपाल सिंह ने कुर्सी छोड़ जमीन पर लगा रखी है ‘गद्दी’
पुलिस निरीक्षक ने अपनी कार्यशैली से चौंका रखा है सबको
जयपुर। रिजर्व पुलिस लाइन जयपुर शहर में तैनात पुलिस निरीक्षक दिगपाल सिंह अपनी अनूठी कार्यशैली से लाइन में तैनात पुलिसकर्मियों समेत अन्य लोगों में चर्चा का विषय बने हुए हैं। संभवत: प्रदेश क्या देशभर में पहली बार कोई पुलिस निरीक्षक जमीन पर बैठकर पुलिस की ड्यूटी कर रहा है। जब कोई पुलिसकर्मी उनसे अवकाश स्वीकृत कराने समेत किसी अन्य काम के लिए उनके पास आता है तो वह एकबारगी तो उन्हें अचरज भरी निगाहों से देखता है और बाहर जाकर चर्चा अवश्य करता है। जमीन पर फर्श के ऊपर एक गद्दे पर बैठकर संचित निरीक्षक के पद पर कार्य कर रहे दिगपाल सिंह पुलिस को सहज और सादगी पूर्ण रहकर काम करने का संदेश दे रहे हैं। सिंह पुलिस वर्दी में दिनभर जमीन पर बैठकर रिजर्व पुलिस लाइन के सारे काम निपटाते हैं।
पुलिसकर्मी को धरातल से जुड़ा रहना भी जरूरी
पुलिस निरीक्षक दिगपाल सिंह को जमीन पर बैठकर ड्यूटी करते हुए देखने पर दैनिक नवज्योति संवाददाता ने जब उनसे इसका कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि जमीन पर बैठकर काम करने का उनका सिर्फ एक ही मक्सद है कि उनके पास जो भी पुलिसकर्मी आए वह यह सोचे की हमें वर्दी में रहकर कभी भी धरातल को नहीं छोड़ना चाहिए। जमीन पर बैठकर एक अलग अहसास होता है जो दूसरों के लिए प्रेरणा स्रोत बन सकता है। हम पुलिसकर्मी कई बार वर्दी में गलत काम भी कर देते हैं जो समाज और संस्था के लिए हितकारी नहीं होते हैं।
ये हैं आरआई दिगपाल सिंह
रिजर्व पुलिस लाइन जयपुर शहर में पुलिस निरीक्षक दिगपाल सिंह संचित निरीक्षक (रिजर्व इंस्पेक्टर) के पद पर तैनात हैं। इनके पिता अध्यापक से सेवानिवृत हैं। दो बच्चे हैं। सिंह ने एसआई के तौर पर जयपुर के थाना रामगंज, माणक चौक, झोटवाड़ा, अशोक नगर और संजय सर्किल में काम किया है। वहीं पुलिस निरीक्षक बनने के बाद बीकानेर के महाजन थाना, श्रीगंगानगर के पुरानी आबादी और जैतसर में थानाप्रभारी का काम संभाला।
Comment List