हबल मनी दे रहा आईफोन-14 पर 7200 रुपए की छूट
भारत में उपलब्ध हुई आईफोन-14 सीरीज
हबल मनी की बचत योजनाओं के साथ यूजर्स आईफोन-14 को 72,636 रुपए में प्राप्त कर सकते हैं।
जयपुर। बहुप्रतीक्षित आईफोन-14 सीरीज आखिरकार भारत में उपलब्ध हो गई है। हबल मनी की बचत योजनाओं के साथ यूजर्स आईफोन-14 को 72,636 रुपए में प्राप्त कर सकते हैं। जो कि 79,900 रुपए के एमआरपी से 7,263 रुपए कम है। उपभोक्ता आईफोन-14 को 3 महीने, 6 महीने और 9 महीने की बचत योजनाओं के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। लोगों द्वारा अपने आईफोन-14 के लिए की जाने वाली प्रत्येक मासिक जमा राशि के साथ, हबल 10 प्रतिशत कैश रिवॉर्ड जोड़ता है। इस स्टार्ट-अप के पास आईफोन-14 प्रो के लिए भी योजनाएं हैं, जो उनकी 3, 6 और 9 महीने की बचत योजनाओं के साथ मात्र 1,18,090 रुपए में उपलब्ध हैं।
हबल मनी के को-फाउंडर नीरज तुल्सियान ने कहा कि क्रेडिट कार्ड ऑफर बाई नाउ पे लेटर (बीएनपीएल) उत्पाद भारत में एक सीमित वर्ग के लिए उपलब्ध हैं। अधिकांश भारतीय बचतकर्ता हैं जिन्हें उनकी अच्छी वित्तीय आदतों के लिए कोई रिवॉर्ड, पाइंट या उपहार नहीं मिलता है। हम इस परम्परा को बदलना चाहते हैं। हबल मनी के को-फाउंडर मयंक बिश्नोई ने कहा कि अधिकांश भारतीय अपनी खरीदारी, जीवन शैली और सपनों को पूरा करने के लिए अपनी बचत पर भरोसा करते हैं। हम चाहते हैं कि यूजर्स अपने भविष्य के लिए बचत करते समय एक रोमांचक और पुरस्कृत अनुभव प्राप्त करें।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List