दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए लॉकडाउन लगाने के लिए तैयार है सरकार
सरकार प्रदूषण कम करने के लिए लॉकडाउन लगाने के लिए तैयार है। सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली सरकार की ओर से हलफनामे में प्रदूषण कम करने और पर्यावरण की रक्षा के लिए किए जा रहे उपायों की जानकारी दी गई है।
नई दिल्ली। सरकार प्रदूषण कम करने के लिए लॉकडाउन लगाने के लिए तैयार है। सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली सरकार की ओर से हलफनामे में प्रदूषण कम करने और पर्यावरण की रक्षा के लिए किए जा रहे उपायों की जानकारी दी गई है। स्कूलों को बंद करने सहित अब तक किए गए अन्य उपायों की विस्तार से जानकारी दी है। सरकार ने हवा साफ करने के लिए कनॉट प्लेस इलाके में आधुनिक संयंत्र लगाने की जानकारी दी है। पर्यावरण की रक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने की जानकारी भी दी है।
खंडपीठ को प्रदूषण की स्थिति को गंभीर बताते हुए तत्काल उपाय करने के आदेश दिए थे। अदालत ने ऐसे उपाय करने को कहा था कि आने वाले समय में प्रदूषण कम हो। सरकार ने कहा है कि अदालती आदेश पर किए गए तत्कालिक उपायों से प्रदूषण में कमी आई है और अनुमान है कि इसमें और कमी आ सकती है। सरकार ने कहा दिल्ली में 74 फीसदी प्रदूषण उद्योग इकाइयों वाहनों और धूल के कारण होते है।
Comment List