बरसात से फसल खराब, अधिकारियों ने किया फील्ड निरीक्षण

फसल खराबे के 72 घंटे के अंदर बीमा कम्पनी को करें सूचित

बरसात से फसल खराब, अधिकारियों ने किया फील्ड निरीक्षण

निरीक्षण दल ने किसानों से बातचीत की। साथ ही फसल खराबे के संबंध में संबंधित पटवारी एवं भू अभिलेख निरीक्षकों को निर्देश दिये।

अलवर/बानसूर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशन पर जिले के समस्त तहसीलदार व राजस्व टीम, कृषि अधिकारी एवं बीमा कम्पनी के प्रतिनिधियों ने बरसात के कारण हुए फसल खराबे आदि के आंकलन के लिए फील्ड निरीक्षण किया। निरीक्षण दल ने  बरसात से हुए फसल खराबे व अन्य नुकसान आदि के संबंध में किसानों से बातचीत की। साथ ही फसल खराबे के संबंध में संबंधित पटवारी एवं भू अभिलेख निरीक्षकों को निर्देश दिये कि समस्त गांवों की गिरदावरी कर जिन काश्तकारों की फसलों में खराबा हुआ है, उनकी सूचना डीआरएफ व एसडीआरएफ के मानकों के तहत निर्धारित प्रपत्र 7 डी में अविलम्ब भिजवाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रभावित किसानों की सूची तैयार करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान में फसल खरीफ गिरदावरी चल रही है। इसलिए गिरदावरी के साथ-साथ फसल खराबे का अंतिम प्रतिवेदन प्रपत्र 7 डी की सूचना भी तैयार करें।

कृषि विभाग के उप निदेशक पीसी मीणा ने बताया कि विभाग की ओर से कृषि सुपरवाइजरों को फील्ड में जाकर आमजन से सम्पर्क कर फसल नुकसान के संबंध में आंकलन करने के लिए निर्देशित किया गया है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खराबे के मुआवजे के लिए जिले में कार्यरत फसल बीमा कम्पनी एसबीआई जनरल इन्श्योरेंस के जिला प्रतिनिधि एवं तहसील स्तर पर कार्यरत प्रतिनिधियों को प्रभावित काश्तकारों से सम्पर्क कर फील्ड में फसल खराबे का मुआवजा बीमा कम्पनी से दिलवाये जाने के लिए सर्वे रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। जिले के प्रभावित काश्तकार अपनी फसल खराबे की सूचना जिले में कार्यरत एसबीआई जनरल इन्श्योरेंस के टोल फ्री नं. 18002091111 पर 72 घंटे के अंदर दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि फसल खराबे के 72 घण्टे के अंदर प्रभावित काश्तकार की ओर से बीमा कम्पनी को सूचित किया जाना आवश्यक है। इसके अभाव में बीमा कम्पनी मुआवजे का निर्धारण नहीं कर पाएगी।

Tags: crops

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश