देश में कोरोना के 2,529 नए मामले आए सामने 

संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,46,04,463 तक पहुंच गई

 देश में कोरोना के 2,529 नए मामले आए सामने 

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि 218.84 करोड़ टीके लगाए गए।

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में 8 प्रदेशों और 3 केन्द्र शासित प्रदेश में कोराना वायरस (कोविड-19) महामारी के मामलों में वृद्धि हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि 218.84 करोड़ टीके लगाए गए। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 2,529 नए मामले सामने आए। संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,46,04,463 तक पहुंच गई है।

इसी दौरान कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले में 1036 की गिरावट दर्ज की गयी है, जिससे अब ऐसे कुल मामलों की संख्या कम होकर 32282 रह गयी है एवं सक्रिय दर 0.07 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में इस महामारी से 3,553 मरीज इस बीमारी से स्वस्थ हुए है। इसी अवधि में कोरोना महामारी के संक्रमण से केवल 4 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 528745 हो गयी है और मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत तथा स्वस्थ दर 98.74 प्रतिशत है।

Post Comment

Comment List

Latest News