अलवर नगर परिषद सभापति बीना व पुत्र रिश्वत लेते ट्रैप
बिल पास करने के लिए अस्सी हजार रुपए की घूस मांगी
अलवर। कांग्रेस नेता व अलवर नगर परिषद सभापति बीना गुप्ता और उनके बेटे कुलदीप गुप्ता को एसीबी ने सोमवार को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। सभापति गुप्ता ने खुद के घर पर ऑक्शनर से रिश्वत मांगी थी। रिश्वत के रूप में 3 लाख 50 हजार रुपए देना तय हुआ। करीब 1 लाख 35 हजार रुपए पहले दिए जा चुके थे। अब 80 हजार रुपए लेते हुए गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता मोहनलाल ने एसीबी को करीब सवा महीने पहले शिकायत दी थी कि वह नगर परिषद में ऑक्शनर है। परिषद की अस्थाई जगह पर दुकान लगाने के ठेके छोड़ता है। इसके अलावा प्रचार प्रचार के काम करता है जिसके लिए परिषद की ओर से उसे 2 प्रतिशत कमिशन मिलता है। सभापति बीना गुप्ता इस कमिशन की राशि में से 50 प्रतिशत रिश्वत मांगती हैं। एसीबी ने करीब एक माह पूर्व शिकायत का सत्यापन कर लिया था। सोमवार को अलवर शहर में अशोका टाकीज के पास गाय वाले मोहल्ले में बीना गुप्ता को उसके घर पर ट्रैप किया।
पहली बार पार्षद और पहली बार सभापति
बीना गुप्ता पहली बार कांग्रेस के टिकट पर यहां पार्षद बनी और पहली बार ही में उन्हें सभापति बनने का मौका मिल गया। हालांकि ताजपोशी के साथ ही उनका नाता विवादों से जुड़ गया। कांग्रेस के पार्षद ही उनकी कार्यशैली को लेकर विरोध में हो गए और भ्रष्टाचार के लगातार आरोप लगाते रहे। लॉकडाउन के दौरान जिस टिफिन सेंटर वाले से खाना खरीदकर बांटा गया उसने लॉकडाउन के बाद नगर परिषद मुख्यालय के बाहर अपने भुगतान के लिए भूख हड़ताल की थी और रिश्वत मांगने के आरोप लगाए थे।
बड़ी मात्रा में गोल्ड भी मिला
एसीबी ने अभी सभापति के घर पर सम्पति व नकदी मिलने की जानकारी नहीं दी है। हालांकि सूत्रों से पता लग रहा है कि घर पर बड़ी मात्रा में सोना मिला है। इसके अलावा प्रॉपर्टी के दस्तावेज भी मिले हैं जिनकी जांच जारी है।
Comment List