परीक्षा पर सियासत: भाजपा ने उठाए सवाल, UP ने तुरंत एक्शन लिया, राजस्थान में SOG ने रीट परीक्षा में धांधली मानी फिर भी परीक्षा को निरस्त नहीं
पार्टी के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने परीक्षा धांधली को लेकर उठाए गहलोत सरकार पर सवाल।
जयपुर। भाजपा ने प्रदेश में रीट परीक्षा मेंकथित धांधली को लेकर सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। पार्टी के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने कहा की राजस्थान के अलावा उत्तर प्रदेश में भी शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया गया था। दोनों ही जगह पेपर लीक हुए। उत्तर प्रदेश सरकार ने तत्काल प्रभाव से यूपी टेट परीक्षा को निरस्त कर दिया। साथ ही गड़बड़ी करने वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की गई। इतना ही नहीं जिन लोगों ने गड़बड़ी की, उनकी संपत्ति से राजस्व हानि की भरपाई करने के आदेश दिए गए, लेकिन राजस्थान में रीट परीक्षा को निरस्त नहीं किया गया।
जबकि राजस्थान में एसओजी ने रीट परीक्षा की धांधली को मान भी लिया, आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया, लेकिन फिर भी सरकार ने परीक्षा को निरस्त नहीं किया। सरकार ने अपनी हठधर्मिता दिखाते हुए रीट परीक्षा का परिणाम भी जारी कर दिया। शर्मा ने रीट परीक्षा परिणाम में भी धांधली होने के आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में अगर यूपी टेट परीक्षा निरस्त हो सकती है तो राजस्थान की सरकार रीट परीक्षा को निरस्त क्यों नहीं कर रही?
Comment List