ताइवान में भूकंप के झटके

5.0 की तीव्रता से आया भूकंप 

ताइवान में भूकंप के झटके

केन्द्र ने कहा कि भूकंप का केन्द्र उत्तर में 22.44 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 121.10 डिग्री पूर्वी देशांतर पर और सतह से दस किलोमीटर की गहराई पर था।

बीजिंग। ताइवान के ताइतुंग कांउटी में भूकंप के झटके महसूस किए गए। चीन के भूकंप नेटवर्क केन्द्र (सीईएनसी) के अनुसार ताइतुंग कांउटी में सुबह नौ बजकर 47 मिनट पर  5.0 तीव्रता का भूकंप आया। केन्द्र ने कहा कि भूकंप का केन्द्र उत्तर में 22.44 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 121.10 डिग्री पूर्वी देशांतर पर और सतह से दस किलोमीटर की गहराई पर था।

Post Comment

Comment List

Latest News