1.jpg)
पिछले 80 दिनों में पास कराया चार करोड़ रुपए का बजट : चौधरी
छात्रसंघ अध्यक्ष ने की प्रेसवार्ता
यूनिवर्सिटी के विभिन्न विभागों और कार्यों के लिए पिछले 80 दिनों में 4 करोड़ रुपये से ज्यादा का बजट पास हो चुका है, जिससे रुके हुए काम पूरे होंगे।
जयपुर। प्रदेश में गत 27 अगस्त को राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष बनने वाले निर्दलीय निर्मल चौधरी ने प्रेसवार्ता में अपने कामों को बताया। चौधरी ने बताया कि जीत हासिल करने के साथ ही नई लाइब्रेरी के उद्घाटन होने पर ही छात्रसंघ कार्यालय शुरू करने का वादा किया था। 16 नवम्बर को मुख्यमंत्री नई लाइब्रेरी का उद्घाटन करेंगे। साथ ही महिला छात्रावास में 24 घंटों के लिए मेडिकल सुविधा मुहैया करवाने का काम भी किया गया है। यूनिवर्सिटी के विभिन्न विभागों और कार्यों के लिए पिछले 80 दिनों में 4 करोड़ रुपये से ज्यादा का बजट पास हो चुका है, जिससे रुके हुए काम पूरे होंगे। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में आरयू सहित संघटक कॉलेजों में समय पर बीसलपुर के पानी की सप्लाई हो, इस पर ध्यान दिया जाएगा। साथ ही आरयू के छात्रावासों और विभागों के जीर्णोद्धार को लेकर भी कार्यों पर जोर रहेगा।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List