सेंसेक्स 886 अंक और निफ्टी 264 अंक उछला : शेयर बाजार में लौटी तेजी

सेंसेक्स 886 अंक और निफ्टी 264 अंक उछला : शेयर बाजार में लौटी तेजी

वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर रिजर्व बैंक के नीतिगत दरों को यथावत बनाये रखने की उम्मीद और पिछले सत्र की भारी गिरावट के कारण हुयी लिवाली के बल पर मंगलवार को शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी रही

मुंबई।   वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर रिजर्व बैंक के नीतिगत दरों को यथावत बनाये रखने की उम्मीद और पिछले सत्र की भारी गिरावट के कारण हुयी लिवाली के बल पर मंगलवार को शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी रही और इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी 1.56 प्रतिशत की बढ़त बनाने में सफल रहे लेकिन इसके बावजूद भी बाजार पिछले सप्ताह के स्तर पर नहीं पहुंच सका। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 886.51 अंक उठकर 57 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार करते हुये 57633.65 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेज (एनएसई) का निफ्टी 264.45 अंक बढ़कर 17176.70 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों में हुयी जोरदार लिवाली के बल पर छोटी और मझौली कंपनियों में भी खरीद हुयी जिससे बीएसई का मिडकैप 1.29 प्रतिशत बढ़कर 25161.62 अंक पर और स्मॉलकैप 1.14 प्रतिशत चढ़कर 28358.62 अंक पर रहा।


बीएसई में हुयी चौतरफा लिवाली के बल पर सभी समूह हरे निशान में रहे। इसमें धातु 3.20 प्रतिशत, रियलटी 2.58 प्रतिशत, बैंकिंग 2.54 प्रतिशत और वित्त 2.05 प्रतिशत प्रमुखता से शामिल है। हेल्थकेयर में सबसे कम 0.19 प्रतिशत की बढ़त रही। बीएसई में कुल 3394 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 2331 में तेजी रही जबकि 946 में गिरावट दर्ज की गयी है। इस दौरान 117 में कोई बदलाव नही हुआ। वैश्विक स्तर पर सभी प्रमुख सूचकांक हरे निशान में रहे। ब्रिटेन का एफटीएसई 1.17 प्रतिशत, जर्मनी का डेक्स् 1.98 प्रतिशत, जापान का निक्केई 1.89 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 2.72 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.16 प्रतिशत शामिल है।

बीएसई का सेंसेक्स 378 अंकों की उछाल लेकर 57 हजार अंक के स्तर को पार करते हुये 57125.98 अंक पर खुला। शुरूआती कारोबार में ही यह 56992.27 अंक के निचले स्तर तक उतरा लेकिन इसके बाद शुरू हुयी लिवाली के बल पर यह 57905.63 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। अंत में यह पिछले दिवस के 56747.14 अंक की तुलना में 1.56 प्रतिशत अर्थात 886.51 अंकों की बढ़त के साथ 57663.65 अंक पर रहा। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से एक मात्र एशियन पेंट्स 0.22 फीसदी की गिरावट में रहा। शेष सभी हरे निशान में रहे। एनएसई का निफ्टी 132 अंकों की बढ़त के साथ 17 हजार अंक के स्तर को पार करते हुये 17044.10 अंक पर खुला। सत्र के दौरान यह 16987.75 अंक के निचले और 17251.65 अंक के उच्चतम स्तर के बीच रहा। अंत में यह पिछले दिवस के 16912.25 अंक की तुलना में 1.56 प्रतिशत अर्थात 264.45 अंक बढ़कर 17176.70 अंक पर रहा। निफ्टी में शामिल 50 कंपनियों में से 45 हरे निशान में जबकि पांच लाल निशान में रही।

सेंसेक्स में बढ़त में रहने वालों में टाटा स्टील 3.63 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 3.60 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 3.46 प्रतिशत, स्टेट बैंक 2.43 प्रतिशत, टाइटन 2.39 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 2.21 प्रतिशत, मारूति 2.06 प्रतिशत, पावरग्रिड 1.98 प्रतिशत, एचडीएफसी 1.79 प्रतिशत, सन फार्मा 1.76 प्रतिशत, टेक मङ्क्षहद्रा 1.58 प्रतिशत, नेस्ले इंडिया 1.45 प्रतिशत, टीसीएस 1.42 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 1.33 प्रतिशत, आईटीसी 1.26 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 1.26 प्रतिशत, इंड्सइंड बैंक 1.17 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.12 प्रतिशत, एचसीएलटेक 1.11 प्रतिशत, इंफोसिस 1.10 प्रतिशत, बजाज ऑटो 0.91 प्रतिशत, एल टी 0.88 प्रतिशत, एनटीपीसी 0.80 प्रतिशत, रिलायंस 0.77 प्रतिशत, महिंद्रा 0.76प्रतिशत, हिन्दुस्तान यूनिलीवर 0.65 प्रतिशत, डॉ रेड्डीज 0.56 प्रतिशत और एयरटेल 0.27 प्रतिशत शामिल है।  
 

Post Comment

Comment List

Latest News

सोनिया गांधी 6 अप्रैल को जयपुर में करेंगी जनसभा, घोषणा पत्र भी जारी होगा सोनिया गांधी 6 अप्रैल को जयपुर में करेंगी जनसभा, घोषणा पत्र भी जारी होगा
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी 6 अप्रैल को जयपुर में जनसभा करेंगी। सोनिया गांधी सहित वरिष्ठ...
घाना में कार हादसे में 3 पुलिसकर्मियों की मौत
कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी
लोकसभा चुनावों में पड़ोसी राज्यों से समन्वय कर बरतनी होगी सतर्कता : पंत
केजरीवाल को सीएम पद से हटाने की याचिका खारिज, कोर्ट ने कहा- हम न्यायिक समीक्षा नहीं कर सकते
एसबीआई ग्रीन मैराथन में दौड़े 3000 से अधिक प्रतिभागी
उत्तराखंड में तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या