फोर्टी की विभिन्न देशों के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक, विदेशी व्यापार को बढ़ाने पर की चर्चा 

फोर्टी के  प्रयासों को भी नई गति मिलेगी

फोर्टी की विभिन्न देशों के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक, विदेशी व्यापार को बढ़ाने पर की चर्चा 

सभी विदेशी मेहमानों ने राइजिंग राजस्थान के आयोजन और सरकार की ओर से राजस्थान में औद्योगिक निवेश को बढ़ाने के लिए किए जा रहे  प्रयासों की सराहना की।

जयपुर। राजस्थान के विदेश व्यापार को बढ़ाने में फोर्टी अहम भूमिका निभाएगा। राइजिंग राजस्थान के तहत फोर्टी कार्यालय में विभिन्न देशों के प्रतिनिधिमंडल के साथ फोर्टी के पदाधिकारी की बैठक हुई। इसमें रूस, कजाकिस्तानऔर युगांडा के प्रतिनिधि शामिल हुए। फोर्टी की ओर से  संरक्षक आईसी अग्रवाल,  सूरजाराम मील, अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष पीडी गोयल, उपाध्यक्ष नीलम मित्तल, यूथ प्रेसिडेंट सुनील अग्रवाल, प्रशांत शर्मा, मनीष अग्रवाल, महेश भामोदिया और सी ए विजय अग्रवाल शामिल हुए। इस मौके पर राजस्थान के साथ रूस, युगांडा और कजाकिस्तान के बीच व्यापारिक रिश्तों को मजबूत करने पर चर्चा की गई। 

सभी विदेशी मेहमानों ने राइजिंग राजस्थान के आयोजन और सरकार की ओर से राजस्थान में औद्योगिक निवेश को बढ़ाने के लिए किए जा रहे  प्रयासों की सराहना की। फोर्टी अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल का कहना है कि राइजिंग राजस्थान के कारण विश्व भर के औद्योगिक निवेशकों का ध्यान राजस्थान की ओर गया है इसे भजनलाल सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर देश-विदेश के निवेदक राजस्थान में निवेश करना चाहते हैं अब सरकार की जिम्मेदारी है कि उद्योग और निवेश प्रोत्साहन नीतियों को धरातल पर ले कर आए और निवेशकों को वादे के अनुसार सरकार की ओर से सभी सुविधा महिया कराए। रूस कजाकिस्तान युगांडा जैसे देश राजस्थान में निर्मित  उत्पादों के लिए बेहतरीन बाजार हैं। फोर्टी यहां व्यापार की संभावनाएं तलाशने का  पहले से ही प्रयास कर रहा है। राइजिंग राजस्थान से फोर्टी के  प्रयासों को भी नई गति मिलेगी।

 

Tags: forti

Post Comment

Comment List