भारतीय नागरिकों से अमानवीय व्यवहार पर अमेरिका को आपत्ति जताए मोदी सरकार : गहलोत
प्रवासियों को बेड़ियों में बांधकर सैन्य विमान से भारत भेजा जा रहा
अमेरिका के प्रवासी भारतीयों को बेड़ियों में बांधकर भारत छोड़ने पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार से मांग की है कि भारतीय नागरिकों से अमानवीय व्यवहार के लिए भारत सरकार अपनी आपत्ति जताए।
जयपुर। अमेरिका के प्रवासी भारतीयों को बेड़ियों में बांधकर भारत छोड़ने पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार से मांग की है कि भारतीय नागरिकों से अमानवीय व्यवहार के लिए भारत सरकार अपनी आपत्ति जताए। गहलोत ने कहा है कि अमेरिका द्वारा भारत के तमाम प्रवासियों को अवैध तरीके से अमेरिका में घुसने का कारण बताकर बेड़ियों में बांधकर सैन्य विमान से भारत भेजा जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की मुलाकात के बावजूद भारत सरकार ने भी इस अमानवीय तरीके का खुलकर विरोध नहीं किया, जिसके कारण यह स्थिति जारी है। इसके उलट भाजपा समर्थक ट्रम्प की इस नीति को उचित तक बता रहे हैं।
अब जानकारी आई है कि अमेरिका में रह रहे चीन और रूस के करीब 3 लाख अवैध प्रवासियों के साथ ऐसा नहीं किया जा रहा है एवं उन्हें सामान्य पैसेंजर फ्लाइट से उनके देश भेजा जा रहा है। यह दिखाता है कि ट्रम्प और प्रधानमंत्री मोदी भले ही एक-दूसरे को दोस्त कहकर दुनिया के सामने बातें करें परन्तु अमेरिका भारत के साथ दोहरा व्यवहार कर रहा है। भारत सरकार को अपने नागरिकों के साथ किए जा रहे इस अपमानजनक एवं अमानवीय व्यवहार पर आपत्ति जतानी चाहिए।
Comment List