भ्रष्टाचार करने वालों को बख्शने वाला नहीं हूं, सबकी गलत फहमी निकल जाएगी कि सीएम कैसा है : भजनलाल

प्रतिपक्ष के सदस्य नारेबाजी करते रहे और मुख्यमंत्री अपना जवाब देते रहे

भ्रष्टाचार करने वालों को बख्शने वाला नहीं हूं, सबकी गलत फहमी निकल जाएगी कि सीएम कैसा है : भजनलाल

विधानसभा में ऐसा पहली बार हुआ, जब राज्यपाल के अभिभाषण पर नेता प्रतिपक्ष नहीं बोले, मुख्यमंत्री को तय समय से एक घण्टा पहले बोलना पड़ा

जयपुर। राजस्थान विधानसभा में ऐसा पहली बार हुआ है, जब राज्यपाल के अभिभाषण पर नेता प्रतिपक्ष चर्चा में हिस्सा नहीं ले सके। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली हंगामे और नारेबाजी के बीच तय समय पर शाम चार बजे नहीं बोल पाए। इसके चलते मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भी एक घण्टा पहले ही अपना जवाब देना पड़ा। इस दौरान विपक्ष के सदस्य कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के आरोपों पर वैल में आकर नारेबाजी करते रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पानी पी-पीकर विपक्ष पर कई बार तंज कसे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने साफ संकेत दिए कि भ्रष्टाचार करने वालों को बख्शने वाला नहीं हूं। भगवान श्रीकृष्ण की भूमि से आता हूं, जो रात के अंधेरे में मिलने आते हैं, उनको बख्शने वाला नहीं हूं।  दोपहर दो बजे भोजनावकाश के बाद सदन की कार्यवाही शुरू हुई, तो विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा शुरू हुई, इस दौरान विपक्ष वेल में हंगामा करता रहा और सत्ता पक्ष के कुछ सदस्यों ने हंगामे के बीच अपनी बात रखी। सदन की कार्यसूची के अनुसार शाम चार बजे अभिभाषण पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का संबोधन होना था, लेकिन उन्होंने संबोधन नहीं पढ़ा। स्पीकर वासुदेव देवनानी ने दो बार उनका नाम संबोधन के लिए पुकारा, लेकिन उन्होंने अपना संबोधन शुरू नहीं किया। इस पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का संबोधन शुरू करवाया गया। विपक्ष करीब दो घंटे तक मुख्यमंत्री के जवाब के दौरान वेल में हंगामा करता रहा। इससे पहले जूली ने कहा कि बहुत ही गंभीर मामला सरकार का सामने आया है कि सरकार ने अपने ही कैबिनेट मंत्री के फोन टैप कराए, इस बात को हमने सदन में रखते हुए कहा कि मुख्यमंत्री इस पर जवाब दे, गृहमंत्री मुख्यमंत्री ही है, तो वह जवाब दें कि मामला पूरा क्या है सरकार इस पर जवाब देने के लिए एग्री नहीं है, जब तक मुख्यमंत्री गृहमंत्री का इस मामले में जवाब नहीं आएगा तब तक सदन नहीं चलेगा, यह बात हमने रखी है।

डोटासरा के चक्कर में आ गए जूली
राज्यपाल के अभिभाषण पर नेता प्रतिपक्ष के नहीं बोलने पर मुख्यमंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि जूली साहब आप कहां डोटासरा जी के चक्कर में आ गए। यह आपको क्या, किसी को नहीं बोलने देंगे। ऐसा कभी नहीं हुआ कि नेता प्रतिपक्ष न बोले हो। मुझे एक बात का दु:ख है, नेता प्रतिपक्ष के रूप में भैंरोसिंह शेखावत, परसराम मदेरणा, गुलाबचंद कटारिया, वसुंधरा राजे, लक्ष्मणसिंह, राजेन्द्र राठौड़ और रामनारायण चौधरी जैसे नेता रहे हैं, लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ कि राज्यपाल के अभिभाषण पर नहीं बोले हों। मुख्यमंत्री ने कहा डोटासरा आरोप लगा रहे थे कि केन्द्र से राजस्थान को कुछ नहीं मिला। हमें हर सेक्टर में केन्द्र अच्छा खासा बजट मिला है, जरा आंखें खुली रखो। डोटासरा पर तंज कसते हुए भजनलाल ने कहा कि उनका ध्यान तो आरएएस पर होगा, इन्हें किसान के बेटों से नफरत है। 

यह चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती का मजाक उड़ा रहे थे। किसी गरीब और किसान के बेटों को नौकरी मिल जाएगी, तो इन्हें तकलीफ है। किसान-मजदूर से इनकी नफरत झलक रही है। डोटासरा चालाक है, खुद की बात आने पर जूली को आगे कर जाते हैं। तबादलों को लेकर बिरला में शिक्षकों ने जो बातें कहीं है, उनको डोटासरा को नहीं भूलना चाहिए। मुख्यमंत्री ने डोटासरा के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि आपके राज में राजस्थान जल जीवन मिशन में अंतिम पायदान पर था। इसमें भ्रष्टाचार के साथ काम की गति धीमी थी। कांग्रेस के कुछ सदस्य कह रहे थे कि पूर्वी राजस्थान कैनाल परियोजना का नाम बदल दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान का और मध्यप्रदेश का मिल कर अपने आप राम बन गया। कांगे्रस में सब एक ही परिवार की बात करते हैं। इनकी तो पूरी संस्कृति एक ही परिवार में है। वह परिवार इनके लिए भगवान है। भजनलाल ने कहा कि ईआरसीपी के एमओए को लेकर कई तरह की बातें करते हैं। राजस्थान और मध्यप्रदेश के बीच  जो भी एमओए हुआ है, वह केन्द्रीय जल आयोग और मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है, वहां जाकर देख लीजिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर हालत में शेखावाटी में यमुना का पानी लाकर रहेंगे।  बार-बार पसीना पोंछने पर विपक्ष की ओर से तंज कसने पर भजनलाल ने कहा कि पसीना बहाए बिना पानी नहीं मिलता। बिजली के मामले में कांग्रेस को लपेटते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार हमने बिजली की बैंकिंग नहीं की। किसानों को बिजली की कोई समस्या आने वाली नहीं है। कांग्रेस के राज में दूसरे राज्यों से महंगी बिजली खरीदते थे और उसमें घोटाला करते थे। कांग्रेस सरकार के राज में कोयला खरीद में भी घोटाला होता था। छत्तीसगढ़ और राजस्थान की सरकारें मिलकर घोटाला करती थी। 

युवाओं के वादे पूरे करेंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने युवाओं से नौकरियों को लेकर जो वादे किए हैं, उनको हर हालत में पूरा करेंगे। आरोप लगाने से पहले कम से कम कार्मिक विभाग की वेबसाइट तो देख लेते। 

Read More परिवहन उड़नदस्तों को अब हर महीने में 300 चालान करना अनिवार्य, ओवरलोड वाहनों पर प्रभावी और सख्त कार्रवाई

कांग्रेस सत्ता में 25 साल आने वाली नहीं
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस अब 25-30 साल सत्ता में आने वाली नहीं है। उसके लोग केवल मुंगेरीलाल के सपने देख रहे हैं। कांग्रेस हमेशा लूटो-खाओ की योजना लाती है। विपक्ष कभी भी विकास के लिए आलोचना नहीं करता। उसका रवैया खिसियानी बिल्ली खंभा नोचने जैसा है। राइजिग राजस्थान को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसमें 10 हजार करोड़ का निवेश जमीन पर आया है। उन्होंने कहा कि हम इसी साल रिफाइनरी शुरु कर देंगे। कांग्रेस ने 70 साल में देश को लूटने का काम किया है।  जो टकराएगा, उसका क्या होगा: मुख्यमंत्री ने कहा कि कि डबल इंजन की सरकार है, जो इसके आगे आएगा और टकराएगा, उसका क्या हाल होगा। हम इनके किसी बहकावे में आने वाले नहीं है। उन्होंने कहा कि सबकी गलत फहमी निकल जाएगी कि सीएम कैसा है।  

Read More एएनटीएफ का शिकंजा : राजस्थान और गुजरात की नम्बर प्लेट लगाकर कर रहे थे डोडा पोस्त की तस्करी, एक लग्जरी वाहन जब्त

सिद्धांत विहीन राजनीति कर रहे सीएम: जूली
सीएम भजनलाल शर्मा के सदन में जवाब के बाद नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सीएम पर फिर से हमला बोला है।जूली ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को संबोधित करते हुए बयान जारी कर कहा है कि यह सच है कि हम आपको कल तक भोला आदमी ही मानकर चल रहे थे, लेकिन आज पता चला कि आपको जासूसी और फोन टैपिंग का शौक है। जब आपका अपने केबिनेट मंत्रियों के प्रति ये रवैया है तो राज्य में आपसे असहमति रखने वाले आम नागरिकों की क्या स्थिति होगी। जो मीडिया चैनल आपकी सच्चाई उजागर करेंगे, उनकी आप क्या स्थिति करेंगे। वास्तव में आज आपका असली चेहरा सामने आ गया। ऐसा लगता है कि आपका लोकतंत्र में विश्वास ही नहीं है। संसद में गृह मंत्री अमित शाह ने बाबासाहब अंबेडकर का अपमान किया और आज राजस्थान के मुख्यमंत्री ने सदन में गांधी का अपमान किया। गांधी के बताए गए सात पापों में से एक सिद्धान्त विहीन राजनीति है, जो मुख्यमंत्री कर रहे हैं। जासूसी करना, फोन टैपिंग करना उसी का हिस्सा है।

Read More वैल्यू-ई-कॉमर्स मॉडल पेश करते हुए डीलशेयर का जयपुर में रीलॉन्च, ऑर्डर्स में 40% की बढ़ोतरी दर्ज

सीएम ने मनगढंत तथ्यहीन बातें की: डोटासरा
 केबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के फोन टेपिंग आरोप पर सदन में हंगामे के बाद सीएम के जवाब में कोई उत्तर नहीं आने पर पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने प्रतिक्रिया दी है। डोटासरा ने कहा है कि रामचरित मानस में तुलसीदास जी ने लिखा है कि भगवान राम किसी का व्यक्तित्व बताते हुए कहते हैं, झूठ लेना, झूठ देना, झूठा भोजन, झूठ चबाना। यहीं पाप मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कर रहे हैं। सदन में उन्होंने एक के बाद एक झूठ बोलकर पद की गरिमा को गिराने का काम किया है। केबिनेट मंत्री का फोन टैप कराने वाले मुख्यमंत्री ने सदन में इन गंभीर आरोपों पर जवाब देने की जगह सिर्फ मनगढ़ंत तथ्यहीन बातें की हैं। भाजपा सरकार की विफलताओं को छिपाने के लिए उन्होंने सिर्फ  सदन को गुमराह करने एवं पिछली सरकार पर दोषारोपण का काम किया है। बजरी चोरी के आरोप, ध्वस्त कानून व्यवस्था, महिला अत्याचार, एक साल में हुए पेपर लीक और किसानों से किए वादों पर पर्ची सरकार के मुख्यमंत्री ने एक शब्द नहीं बोला, जो उनके गैरजिÞम्मेदाराना रवैये को दर्शाता है। नौकरी के झूठे आंकड़े बताने वाले मुख्यमंत्री बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य हर मोर्चे पर जनता को जवाब देने की जगह सिर्फ  कांग्रेस नेताओं को कौसते रहे।

मंत्री-विधायक के फोन टैप नहीं करवाए: बेढ़म
गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने कहा कि विपक्ष के लोगों ने एक आधारहीन बात पर जिसकी कोई सत्यता नहीं है, जिसे लेकर सदन की कार्रवाई को बाधित करने की कोशिश की, विपक्ष के लोग आरोप लगा रहे है कि सरकार के ही एक मंत्री ने फोन टैपिंग की बात की। शायद विपक्ष के लोग ये भूल गए गए कि अशोक गहलोत ने अपने ही डिप्टी सीएम, मंत्रियों और 20 से 25 विधायकों के फोन टैप कराए, लेकिन मैं दांवे से कह सकता हूं, कि हमारी सरकार ने किसी मंत्री-विधायक के फोन टैप नहीं करवाएं। किरोड़ी लाल स्वयं अपने एक बयान में जब पत्रकार ने फोन टैपिंग के बारे में पूछा तो वो इंकार कर रहे है, उन्होंने किसी तरह का कोई आरोप नहीं लगाया। किरोड़ी लाल जिस मंदिर पर भगवा फहराने की बात कर रहे थे, उसी दौरान अपने आप को आदिवासी कहने वाले गंगापुर विधायक ने उन पर भद्दी टिप्पणी की, उन्हें भगवा पहराने से रोकने की कोशिश की,  आज विपक्ष के पास कोई मुददा नहीं है, विपक्ष अपने ही मुद्दों से घिरा हुआ है।

Post Comment

Comment List

Latest News

कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी की 119वीं जयंती मनाई, कार्यालयों में आयोजित किए गए कार्यक्रम कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी की 119वीं जयंती मनाई, कार्यालयों में आयोजित किए गए कार्यक्रम
स्वतंत्रता सेनानी और दैनिक नवज्योति के संस्थापक संपादक कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी की 119वीं जयंती नवज्योति के जयपुर सहित प्रदेशभर के...
ईडी ने अंतरराष्ट्रीय तस्कर हकीमजादा के आतंकवाद नेटवर्क का​ किया खुलासा, आरोपपत्र दायर
मांगरोल में रिश्तों का खून : पारिवारिक कलह में बेटे ने बाप को धारदार हथियार से वार का मार डाला, दोनों के बीच लम्बे समय से चल रहा था विवाद
काम और जीवन के संतुलन की नई जरूरत
एथेनॉल फैक्ट्री के खिलाफ किसानों की महापंचायत, फैक्ट्री हटने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान
दिल्ली प्रदूषण संकट पर लोकसभा में आज होगी चर्चा, प्रियंका गांधी वाड्रा करेंगी शुरूआत
संतोष ट्रॉफी राष्ट्रीय फुटबॉल : राजस्थान ने दमन-दीव को 6-0 से रौंदा, गुजरात भी जीती