अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा किए जा रहे दावे कहने के लिए बेतुके हैं : कांग्रेस
सरकारी और गैर-सरकारी संस्थानों को दिए गए समर्थन का विस्तृत विवरण हो
कांग्रेस ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के यूएसएड को खत्म करने की इन दिनों बड़ी चर्चा है और भारत के सरकारी तथा निजी संगठनों को इससे मदद मिलती रही है
नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के यूएसएड को खत्म करने की इन दिनों बड़ी चर्चा है और भारत के सरकारी तथा निजी संगठनों को इससे मदद मिलती रही है, इसलिए सरकार को इस बारे में श्वेत पत्र जारी करना चाहिए। कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने कहा कि यूएसएड इन दिनों काफी चर्चा में है। देश के सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थाओं को इससे पिछले छह दशकों से मदद मिलती रही है, इसलिए इस बारे में विस्तृत विवरण देने के लिए सरकार को श्वेत पत्र जारी करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि इसकी स्थापना तीन नवंबर 1961 को हुई थी। वैसे तो अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा किए जा रहे दावे कम से कम कहने के लिए तो बेतुके हैं। फिर भी भारत सरकार को जल्द से जल्द एक श्वेत पत्र जारी करना चाहिए, जिसमें दशकों से यूएसएड द्वारा सरकारी और गैर-सरकारी संस्थानों को दिए गए समर्थन का विस्तृत विवरण हो।
Comment List