जयपुर नाट्य समारोह : बालिकाओं और महिलाओं को शिक्षा से जोड़ आत्मनिर्भर बनाने का दिया संदेश

महज एक छलावा है, जिसे उसे दूर भगाना होगा

जयपुर नाट्य समारोह : बालिकाओं और महिलाओं को शिक्षा से जोड़ आत्मनिर्भर बनाने का दिया संदेश

मंचन में दिखाया गया कि कैसे गार्गी समाज की रूढ़ियों को चुनौती देकर शास्त्रार्थ में भाग लेती और अपनी विद्वता से सभी को प्रभावित करती है। 

जयपुर। जवाहर कला केंद्र की ओर से जयपुर नाट्य समारोह के तहत नाटक गार्गी का प्रभावशाली मंचन हुआ, इसमें नाटक के माध्यम से बालिकाओं और महिलाओं को शिक्षा से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने का संदेश दिया गया। कन्हैया लाल कलावत द्वारा लिखित व निर्देशित इस नाटक ने दर्शकों को ज्ञान, आत्मविश्वास और विद्वता की प्रेरणा दी। मंच पर सफेद रोशनी पड़ती है और नजर आती है गार्गी जो दर्पण में अपना प्रतिबिंब देखकर खुद से बातें कर रही है। वह आत्ममंथन कर पूछती है कि क्यों वह खुद को कमजोर और ज्ञानहीन समझ रही है, उसकी निर्बलता सत्य नहीं है, बल्कि महज एक छलावा है, जिसे उसे दूर भगाना होगा।

असल में तो वह सशक्त और दृढ़निश्चयी है। तभी उसे मालूम पड़ता है कि राजा जनक अपने नगर में एक शास्त्रार्थ आयोजित करते हैं, जिसमें देशभर के विद्वानों, ऋषियों और लेखकों को आमंत्रित किया जाता है। जब प्रतियोगिता शुरु होती है, तो कोई भी विद्वान आगे नहीं आता। तभी गार्गी ऋषि याज्ञवल्क्य को चुनौती देती है और उनसे गहरे प्रश्न पूछने लगती है। इनमें आग, पानी, भावनाएं, समाज, स्वर्ग, पृथ्वी, मृत्यु और ब्रह्मचारी जीवन से जुड़े कई जटिल सवाल मौजूद हैं। याज्ञवल्कय गार्गी के तर्कों से कई बार चौंक जाते हैं, लेकिन अंत में वे उसकी विद्वता को स्वीकार करते हैं। मंचन में दिखाया गया कि कैसे गार्गी समाज की रूढ़ियों को चुनौती देकर शास्त्रार्थ में भाग लेती और अपनी विद्वता से सभी को प्रभावित करती है। 

Post Comment

Comment List

Latest News

पिछली सरकार के स्कैम की जांच को लेकर भिड़े 2 विधायक : संजय शर्मा ने की कोई भी बड़ा आदमी हो, उसके खिलाफ जांच की बात, जूली ने कहा- क्या जांच करवाने में हो सक्षम पिछली सरकार के स्कैम की जांच को लेकर भिड़े 2 विधायक : संजय शर्मा ने की कोई भी बड़ा आदमी हो, उसके खिलाफ जांच की बात, जूली ने कहा- क्या जांच करवाने में हो सक्षम
वन मंत्री संजय शर्मा ने कहा पिछली सरकार हुए सभी स्कैम की जांच करवाएंगे। चाहे कोई भी बड़ा आदमी हो,...
विधानसभा में बहरोड मिडवे को शुरू करने की योजना पर उठा सवाल : जसवंत यादव ने की प्रारंभ करने की मांग, दीया ने जवाब में कहा- सरकार जल्दी लेगी निर्णय
फिरोजपुर फीडर की डीपीआर केन्द्रीय जल आयोग में लंबित : राज्य सरकार कर रही स्वीकृति के प्रयास, जल संसाधन विभाग ने केन्द्रीय जल आयोग से ली स्वीकृति 
असर खबर का - जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किए जांच के आदेश
असर खबर का : एक साल बाद हुई कोटा उत्तर की बजट बोर्ड बैठक चढ़ी हंगामे की भेंट, बजट पारित
स्पेस पर भी छिड़ सकती है कब्जे की लड़ाई, क्या यूएन अंतरिक्ष नीति बनाएगा
‘टोस्टर’ का हिस्सा बनने का फैसला राजकुमार राव के साथ मजबूत दोस्ती के कारण लिया : अभिषेक बनर्जी