असर खबर का - जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किए जांच के आदेश
मोईकलां के पुराने विद्यालय भवन के पश्चिमी हिस्से की हो सकती है मरम्मत, जबकि पूर्वी हिस्सा पूरी तरह जर्जर
दैनिक नवज्योति में स्टोरी प्रकाशित होने के बाद हरकत में आया शिक्षा विभाग
मोईकलां। सुल्तानपुर के दरबीजी सरकारी विद्यालय में घटी दर्दनाक घटना जिसमें शौचालय की जर्जर दीवार गिरने से एक मासूम बच्ची की मौत हो गई थी, के बाद मोईकलां में भी पुराने राजकीय विद्यालय के जर्जर हो चुके भवन पर दैनिक नवज्योति में तीन फरवरी को स्टोरी प्रकाशित होने के बाद हरकत में आते हुए जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णकांत शर्मा ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को सांगोद व कनवास क्षेत्र में जर्जर विद्यालय भवनों व कक्षा-कक्षों की जांच के आदेश जारी किए हंै। अतिरिक्त खण्ड शिक्षा अधिकारी सांगोद कृष्ण कुमान सक्सेना ने त्वरित कार्यवाही करते हुए खण्ड के समस्त विद्यालय प्रधनाचार्यों को तीन दिन के अंदर एसडीएमसी रिपोर्ट तैयार करवाकर जिला शिक्षा विभाग में भेजने के लिए आदेशित किया है। इसी संदर्भ में बुधवार को कृष्ण कुमार सक्सेना ने मोईकलां के जर्जर हो चुके भवन का निरीक्षण कर तथ्यात्मक रिपोर्ट जारी करने की बात प्रधानाचार्य हेमन्त गोचर को कही। जांच करने आए अतिरिक्त खण्ड अधिकारी ने बताया कि पुराना विद्यालय भवन जो जर्जर हो चुका है, उसके पश्चिमी हिस्से को मरम्मत कार्य की जरूरत है। वहीं पूर्वी भवन का हिस्सा जो ज्यादा जर्जर हो चुका है, उसको जमींदोज करके पुन: निर्माण किया जाए तो भवन वापस उपयोग में लेने योग्य हो सकता है। साथ ही रिपोर्ट में बताया गया है कि जो भवन जर्जर था, उसको मात्र पोषाहार संग्रहण कक्ष के रूप में उपयोग में लिया जाता था। इसमें विद्यार्थियों का आवागमन व कक्षाएं तकरीबन 10-15 वर्षों से बंद है। राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्य हेमन्त गोचर ने बताया कि खण्ड शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार जांच रिपोर्ट तैयार करके जिला शिक्षा अधिकारी को भेजी जाएगा।
जिला शिक्षा अधिकारी के आदेशानुसार बुधवार को सांगोद खण्ड के मोईकलां विद्यालय में जाकर यथास्थिति का अवलोकन करके प्रधनाचार्य को जांच रिपोर्ट तैयार करके आगे भेजने के आदेश दिए। साथ ही सांगोद क्षेत्र में समस्त प्रधानाचार्यों को विद्यालय में भवनों की यथास्थिति स्पष्ट करने के आदेश दिए।
-कृष्ण कुमार सक्सेना, अतिरिक्त खण्ड शिक्षा अधिकारी
पुराने भवन की स्थिति की रिपोर्ट तैयार करके जिला अधिकारी को भेज दी है। भवन का थोड़ा मरम्मत कार्य व निर्माण हो जाए तो आगामी समय में ये बालिका विद्यालय के रूप में अस्थायी रूप से उपयोग में आ सकता है।
-हेमन्त गोचर, कार्यवाहक प्रधानाध्यापक, मोईकलां
मामले की गम्भीरता को देखते हुए व आगामी समय में कोई अनहोनी ना हो, इसके बचाव के लिए समस्त खण्ड अधिकारियों को क्षेत्र में जर्जर विधायक भवनों की सूची तैयार करने के आदेश जारी कर दिए हंै। साथ ही कनिष्ठ व सहायक अभियंता को अवलोकन करके जांच के निष्कर्ष के आदेश पारित किए हैं।
-कृष्ण कुमार शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी
Comment List