बजट घोषणाओं की रिव्यू मीटिंग : संभाग मुख्यालयों पर स्पोर्ट्स कॉलेज के लिए जमीन आवंटित

बगरू में जयपुर संभाग का स्पोर्ट्स कालेज, खेल और युवा नीति को अंतिम रूप

बजट घोषणाओं की रिव्यू मीटिंग : संभाग मुख्यालयों पर स्पोर्ट्स कॉलेज के लिए जमीन आवंटित

स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का विधेयक जल्दी ही विधानसभा में पेश किया जाएगा, और पास होते ही इसका संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

जयपुर। राजस्थान को जल्द ही अपनी पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी मिलने जा रही है। सरकार ने इसके विधेयक का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है, जिसे कैबिनेट की मंजूरी के बाद विधानसभा में पेश किया जाएगा। साथ ही संभाग मुख्यालयों पर स्पोर्ट्स कॉलेज खोलने की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है, और भूमि आवंटन लगभग पूरा हो चुका है। जयपुर संभाग में यह कॉलेज बगरू में स्थापित किया जाएगा। सवाई मानसिंह स्टेडियम में बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन को लेकर हुई रिव्यू मीटिंग के बाद खेल परिषद के अध्यक्ष नीरज के पवन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पिछले बजट में की गई सभी घोषणाओं की क्रियान्वयन प्रक्रिया जारी है। सभी योजनाओं के लिए बजट आवंटित किया जा चुका है और जहां भूमि आवंटन की आवश्यकता थी, वह भी लगभग पूरी हो गई है। स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का विधेयक जल्दी ही विधानसभा में पेश किया जाएगा, और पास होते ही इसका संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

सवाई मानसिंह स्टेडियम से होगी यूनिवर्सिटी की शुरूआत
जब तक स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के लिए नई बिल्डिंग तैयार नहीं हो जाती, तब तक इसका संचालन सवाई मानसिंह स्टेडियम से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरिदेव यूनिवर्सिटी का संचालन भी काफी समय तक खासा कोठी से किया गया था। 

यूनिवर्सिटी के लिए 250 करोड़ का प्रावधान
सरकार ने स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के लिए 250 करोड़ और प्रत्येक स्पोर्ट्स कॉलेज के लिए 50-50 करोड़ की बजट घोषणा की थी। खेल परिषद सचिव राजेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, बीकानेर, कोटा और अजमेर संभाग में स्पोर्ट्स कॉलेज खोले जाएंगे। जयपुर संभाग में बगरू को स्पोर्ट्स कॉलेज के लिए चुना गया है। इन सभी स्थानों पर कॉलेज के लिए भूमि आवंटन किया जा चुका है। 

राजस्थान की नई खेल नीति जल्द
सरकार की नई खेल नीति और युवा नीति भी अंतिम चरण में है। खेल विभाग ने इसके फाइनल ड्राफ्ट को वित्त विभाग के पास भेज दिया है और कैबिनेट की मंजूरी के बाद इसे लागू किया जाएगा।

Read More पुलिस का शक्ति प्रदर्शन : अधिकारियों और जवानों की 425 टीमों ने 1120 जगहों पर दी एक साथ दबिश, 48 घंटों में 1024 आरोपी गिरफ्तार

मिशन ओलंपिक योजना
राजस्थान सरकार ने 2028 ओलंपिक को ध्यान में रखते हुए मिशन ओलंपिक योजना शुरू की है। यह योजना केंद्र सरकार की टार्गेट ओलंपिक पोडियम स्कीम की तर्ज पर बनाई गई है। राजेन्द्र सिंह ने कहा कि मिशन ओलंपिक योजना में चयन के लिए इच्छुक खिलाड़ी खेल परिषद में आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि वन डिस्ट्रिक्ट, वन स्पोर्ट्स स्कीम के तहत हर जिले में वहां प्रचलित खेल की अकादमी स्थापित की जाएगी। इसके लिए प्रत्येक जिले के लिए खेल का चयन किया गया है। 

Read More प्रवासी राजस्थानी दिवस : राज्यपाल बागड़े ने कार्यक्रम को बताया प्रवासियों से जोड़ने वाला महत्त्वपूर्ण मंच, कहा- ऐसे आयोजनों से न सिर्फ आपसी संवाद बढ़ता है, बल्कि राज्य की संस्कृति और परंपराओं से प्रवासियों का गहरा जुड़ाव भी होता है मजबूत

खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी मिली तो एक साल भी सभी तैयारियां कर लेंगे
खेल परिषद अध्यक्ष नीरज कुमार पवन ने कहा कि राजस्थान ने 2026 में होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी का दावा किया है। पूरी उम्मीद है कि यह मौका राजस्थान को मिलेगा। परिषद अध्यक्ष ने कहा कि हमने अभी एक दल उत्तराखंड में चल रहे राष्ट्रीय खेलों में भेजा। दल ने वहां खेलों के लिए आवश्यक इन्फ्रास्ट्रक्चर, खिलाड़ियों के लिए आवास और भोजन व्यवस्था, खेलों के आयोजन के प्रबंधन और सभी आवश्यक पहलूओं का विस्तृत अध्ययन किया है। उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी हमें मिलती है तो एक साल के भीतर सभी तैयारियां कर लेंगे और शानदार आयोजन करेंगे। उन्होंने कहा कि हमने जयपुर में सवाई मानसिंह स्टेडियम, चौगान, विद्याधर नगर और चित्रकूट स्टेडियमों और राजस्थान यूनिवर्सिटी के ग्राउण्ड्स को आयोजन के लिए चिन्हित किया है। इसके साथ ही कुछ निजी विश्वविद्यालयों में भी खेल का अच्छा इन्फ्रास्ट्रक्चर है। ऐसे में हम खेलो इंडिया गेम्स का शानदार आयोजन कर सकेंगे। 

Read More कोटा दक्षिण वार्ड 31 - सफाई व्यवस्था चरमराई, नियमित कचरा गाड़ी नहीं आने से निवासी परेशान

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई