सरकारी विद्यालय में अव्यवस्थाओं का आलम, विद्यालय परिसर में लगा गंदगी का ढेर

मेहराना के उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में गंदगी के लग रहे ढेर

सरकारी विद्यालय में अव्यवस्थाओं का आलम, विद्यालय परिसर में लगा गंदगी का ढेर

स्टाफ की लापरवाही के कारण विद्यालय में कक्षा कक्ष के अंदर भी कचरा उगा हुआ है।

गुड़ली। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मेहराना में अव्यवस्थाओं का आलम है। विद्यालय परिसर में गंदगी का ढेर लगा हुआ है। प्रधानाध्यापिका शालिनी सोनी ने बताया कि हमारे पास में सफाई कर्मचारी नहीं है। इसलिए सफाई नहीं करवा सकते। मेहराना गांव के ग्रामीण मुकेश बैरवा हरिराम परमानंद राजेंद्र हेमराज सत्यनारायण पूर्व उपसरपंच आदि ग्रामीणों का कहना है कि हमारे विद्यालय की दशा और दिशा दोनों बिगड़ी हुई है। शिक्षा के मंदिर में कचरे  के बड़े-बड़े ढेर है विद्यार्थी परेशान है गंदगी में बैठते है। स्टाफ की लापरवाही के कारण विद्यालय में कक्षा कक्ष के अंदर भी कचरा उगा हुआ है। पूरी तरह बिल्डिंग क्षतिग्रस्त होने वाली है। पढ़ाई कुछ भी नहीं हो रही है। विद्यालय परिसर के अंदर गंदगी का जमावड़ा है खाना बनाने की जगह पर भी गंदगी कचरे से ढेर पड़ी हुई है। पोषाहार कक्ष में बिजली नहीं है पूरा कमरा कचरे से लिप्त हैं शुद्ध खाना नहीं मिल रहा है बच्चों को ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि  साफ सफाई से बच्चों को खाना नहीं मिलता है गंदगी से परेशान है यहां के विद्यार्थी। विद्यार्थियों ने बताया कक्षा कक्षा के अंदर कबाड़ पड़ा हुआ है। सफाई अच्छे से नहीं हो रही है। दरवाजे खिड़कियां टूटी हुई हैं और विद्यालय प्रिंसिपल का कोई ध्यान नहीं है। इधर विद्यालय प्रिंसिपल शालिनी सोनी ने बताया कि हमारे पास बजट नहीं है। सफाई कर्मचारी नहीं है। सफाई कहां से होगी।  ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय की दशा और दिशा नहीं सुधरी तो जल्दी ही गेट का ताला लगाने की मांग की है। विद्यालय में रंग रोगन हो साफ सफाई हो उसके बाद ही विद्यार्थियों को स्कूल जाने देंगे नहीं तो नहीं। मुकेश बैरवा ने बताया कि हमारे विद्यालय में हमेशा गंदगी का आलम रहता है। परमानंद मीणा ने बताया कि पूरा भवन जर्जर है। बालिकाओं के लिए शौचालय की उत्तम व्यवस्था नहीं है। हेमराज बैरवा ने बताया कि पूरा भवन खंडहर की तरह लगता है। विद्यालय भवन की पुताई नहीं होने से बदसूरत लगता है। सत्यनारायण मीणा ने बताया की पोषाहार नहीं में लाइट की सुविधा नहीं है। जिसकी वजह से कभी छिपकली इत्यादि गिरने से बड़ा हादसा हो सकता है। इसको नजर अंदाज किया जा रहा है। हरिमोहन सुमन ने बताया कि विद्यालय भवन में सफाई कर्मचारी नहीं होने की वजह से विद्यार्थियों से झाड़ू निकालया जाता है।

 स्वीकृति पास करवा दी गई थी। कुछ कारण से काम नहीं हुआ। जल्द ही विद्यालय भवन की पुताई, क्षतिग्रस्त शौचालय की जगह सामुदायिक शौचालय बनाया जाएगा। 
-सुनीता मीणा, सरपंच, सिंता 

 मैं वहां की पीओ को पाबंद करती हूं और जल्द से जल्द विद्यालय की व्यवस्थाएं सुधारने का प्रयास करती हूं। 
-अर्चना कुमारी तंवर, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी 

Post Comment

Comment List

Latest News

मुख्यमंत्री सहित मंत्री-विधायक जाएंगे महाकुंभ : 8 फरवरी को होंगे रवाना, राजस्थान मंडप में होगी कैबिनेट की बैठक  मुख्यमंत्री सहित मंत्री-विधायक जाएंगे महाकुंभ : 8 फरवरी को होंगे रवाना, राजस्थान मंडप में होगी कैबिनेट की बैठक 
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित सरकार की सभी मंत्री और भाजपा के विधायक...
टायर फटने से अनियंत्रित हुई रोडवेज बस : डिवाइडर पार कर दूसरी दिशा से आ रही कार से टकराई, हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही मौत 
दिल्ली में पुस्तक मेले में पहुंचे बागडे : पुस्तकों की स्टॉलों का किया अवलोकन, विभिन्न गतिविधियों को देखकर की सराहना 
अमेरिका से अप्रवासियों की वापसी नियमों के अनुसार : गैर कानूनी तरीके से विदेश भेजने वाले एजेंटों के खिलाफ होगी कार्रवाई, जयशंकर ने विपक्ष के सवालों पर दिया स्पष्टीकरण 
खेत पर सो रहे किसान पर हमला : अज्ञात बदमाशों ने धारदार कुल्हाड़ी से किया वार, इलाज के दौरान तोड़ा दम
यूईआई ग्लोबल एजुकेशन ले विटेसे का छठा संस्करण : 400 से अधिक विद्यार्थियों ने लिया भाग, राष्ट्रीय खेल के साथ चलेगा सांस्कृतिक कार्यक्रम 
पुलिस मुख्यालय का साइबर ठगों के खिलाफ विशेष अभियान : 8 करोड़ की रकम होल्ड कराने में मिली सफलता, 543 साइबर ठग गिरफ्तार; डीजीपी ने दी जानकारी